बच्चों ने स्पेक्ट्रम वीक में समझा रंगों का महत्व

डीपीएस के कैसल ऑफ ड्रीम्स में आयोजन

इंदौर. हमारी रंगीन प्रकृति में हर रंग कुछ बोलता है। बच्चों को रंगों की इसी भाषा को समझाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया में स्पेक्ट्रम वीक का आयोजन किया गया।

कैसल ऑफ ड्रीम्स में हुए आयोजन में नर्सरी के बच्चों ने प्रकृति की रंगीन काया को समझा। रैविशिंग रेड डे, यमी येलो डे, ब्यूटिफुल ब्लू डे, ग्रूवी ग्रीन डे जैैसे आयोजन सप्ताभर हुए। थीम के हिसाब से रंगीन परिधानों में पहुंचे बच्चों ने इसी थीम पर गेम्स भी खेले। 

इस दौरान प्रिंसिपल अजय कुमार शर्मा और हेडमिस्ट्रेस कविता शर्मा ने एक महत्वपूर्ण इंटरेक्टिव सेशन लिया। 

Leave a Comment