समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है रूकय्या

फस्र्ट डाॅन ब्लेक बेल्ट परीक्षा में मिली सफलता

इन्दौर. राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर शहर व प्रदेश का मान बढ़ाने वाली उभरती खिलाड़ी रूकय्या सैफी अपने अनुभव व सफलता को अब बोहरा समाज की बालिकाओं के साथ साझा कर रही है और हाल ही में वह अपने निर्देशन में आत्मरक्षा का शिविर भी आयोजित कर रही है।

बोहरा समाज की बालिकाओं में खेलों को लेकर ज्यादा रूचि नहीं रहती है, लेकिन रूकय्या के इरादे कुछ ओर ही है। मात्र 16 साल की उम्र में वह खुद भी कराते व मार्शल आर्टस जैसे अक्रमक खेल से जुड़ी है ओर साथ ही आत्मरक्षा के गुर समाज की अनेक बालिकाओं को निःशुल्क सिखा रही है। रूकय्या को खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए समाज के बेनर तले सम्मानित भी किया गया है।

हाल ही में उन्होनें श्री रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ग्रेडिंग पाठ्यक्रम कोर्स की टेनिंग पूर्ण कर कराते के फस्र्ट डाॅन ब्लेक बेल्ट की परिक्षा भी उत्तीण की है ओर उन्हें कराते एसोसिऐशन आफ इंडिया द्वारा प्रमाण-पत्र भी जारी किया गया है। रूकय्या एकेडमी आफ मार्शल आर्टस के कोच अलीश खान एवं डायरेक्टर इकबाल खान के निर्देशन में 5 सालों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ओर अब वह बोहरा समाज की प्रतिभाओं के साथ इस एकेडमी में भी अन्य प्र्रतिभाओं को प्रशिक्षण दे रही है।

रूकय्या ने शुरूआत में जिमनास्टिक व स्कैटिंग के खेल से जुड़ी थी लेकिन अब कराते खेल को उन्होनें अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लिया है। तैरा तुझको अपर्ण की तर्ज पर अब वह अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर रही है। रूकय्या का लक्ष्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर और सफलताएं अर्जित कर शहर का नाम गौरान्वित करना है।

आज प्रेस क्लब परिसर पर जिस तरह का रूकय्या व उनकी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है व सिर्फ न दाद देने वाला है बल्कि प्रशंसनिय भी था। प्रदर्शन के दौरान कराते की अनेक विधाए पर दमदार प्रस्तुती दी गई। इस दौरान अतुल शाह भी उपस्थित थे। 

Leave a Comment