- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रहवासियों को पौधे गोद दिलवाए
इंदौर. नेशनल गिव समथिंग अवे डे क्रिएट स्टोरीज द्वारा मनाया गया जिसमें शहर के अलग अलग जगहों में लोगों को पौधे अडॉप्ट कराए गए. दीपक शर्मा ने बताया लगभग 100 लोगो को हमने नीम, तुलसी, गेंदे आदि पौधे अडॉप्ट कराए गए जिन्हें वे अपने घरों में लगाएंगे.
इन पौधों को किसी प्लास्टिक में ना देके मिटटी के कुल्हड़ में दिए गये ताकि वे खराब न हो एवं इन पौधों को घरो में बढे हुए पेड़ो की जड़ से सेप्लिंग्स बनाई गयी. बिजऩेसमैन शंकर लाल ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर का एक लाइन है जिसमें हमे अमल करना चाहिए – ट्रीज आर द अर्थस एंडलेस एफर्ट्स टू स्पीक टू द लिस्टनिंग हेवन.
उन्होंने कहा अगर हम नया घर बनाते टाइम 5 फीट जगह छोड़ के घर बनाये और उन 5 फीट में हम पेड़ लगाते है तो आने वाली पीढ़ी को ताज़ा एहसास दे पाएंगे जिससे बीमारियाँ भी कम होंगी.
होममेकर अंजू खत्री ने कहा कि आने वाली पीढी के लिए एक पेड़ हर इंसान अवश्य लगाये. इस मौके पर शुभ काडिया, दिव्य शक्तिसागर , रिया गाँधी, शुभम नामदेव, नमन मेहता, शांतनु कीमते , अदिति, आशी, वाशुदेव किशनदास , इशिका, वंशिका, सार्थक, चिन्मय,पद्मा, रितेश, प्रीती, लक्ष्य आदि मौजूद थे.