अभिनेता मनीष पॉल को वॉव अवार्डस ने सर्वश्रेष्ठ होस्ट आवर्ड से सम्मानित किया

Related Post

मनीष पॉल का अंदाज किसी से छुपा नही है , वे जब भी स्टेज पर आते है पूरी तरह से छा जाते है । उनकी उपस्थिति लोगों को खूब गुदगुदाती है मनीष के बेहतरीन वनलाइनर हो या फिर उनके लाजवाब पंचेस सभी उनके दीवाने है।

मनीष इतने बेहतरीन होस्ट है की जब वे स्टेज पर होते है तो और कही किसी का ध्यान जाता नही यह मनीष का कौशल्य है की वे लोगों को बांधे रखते है । और उनके इसी कौशल्य को सराहते हुए उन्हें बेस्ट होस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।

वॉव अवार्ड ने 2020 में अपने 12 साल पूरे किये है यह के बड़ा प्रतिष्ठित अवार्ड । जब कॉरपोरेट अवार्ड्स की बात आती है और मनीष को इस साल के सर्वश्रेष्ठ होस्ट का पुरस्कार मिला है और उन्होंने आयोजकों का शुक्रिया अदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी अपलोड करते हुए अपनी उपलब्धि के लिए खुशी जाहिर की है।

वर्कफ्रंट पर मनीष सारेगामापा लिल चैंप्स की मेजबानी कर रहे है । साथ ही मनीष अपने परिवार के साथ गणपती बाप्प की पूजा अर्चना भी कर रहे है ।

Leave a Comment