- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
जग जनी माँ वैष्णो देवी शो में एक्ट्रेस परिधि शर्मा को किया गया माँ वैष्णो देवी के किरदार के लिए फ़ाइनल!
स्टार भारत का चर्चित जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की शो जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए आपके टीवी स्क्रीन पर लौटेगा और अब इस शो में माँ वैष्णों देवी का अहम किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस परिधि शर्मा को चुना गया है। इससे पहले यह किरदार पूजा बैनर्जी निभा रही थीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
अभिनेत्री परिधि शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं शो में इस तरह का महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। मैं वास्तव में शो के निर्माताओं की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस किरदार के लिए चुना। इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है।
इस तरह के किरदार के लिए मैं अपना 200 देने में विश्वास रखती हूँ। मैंने इस किरदार को अधिक समझने के लिए पहले ही शो के पुराने एपिसोड्स को देखना शुरू कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे अपना पूरा समर्थन देंगे। मैं प्रार्थना करती हूँ कि माता रानी अपने इस किरदार को निभाने के लिए मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
अभिनेत्री ने इससे पहले भी इस तरह के महत्वपूर्ण किरदार को निभाने का अनुभव लिया है। उन्होंने अपने एक शो में एक ऐतिहासिक किरदार निभाया है जहां उनके प्रभावशाली अभिनय की तारीफ अभी तक दर्शकों में की जाती है।
अंत में मेकर्स ने माँ वैष्णो देवी के अहम किरदार के लिए एक्ट्रेस परिधि शर्मा का चयन कर ही लिया है। जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी शो की मजबूत स्टार कास्ट में मदिराक्षी मुंडले, इशिता गांगुली, मनीषा रावत जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
शो में इन सभी के किरदार ने शुरू से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अब परिधि के लिए यह किरदार किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं परिधि भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं।