- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
ऑलवेज हैप्पी हेल्पिंग हैंड्स ने सरकारी स्कूल में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब का कराया निर्माण
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक श्री रमेश मेंदोला ने किया शुभारंभ, 4 लाख रुपए के खर्च से तैयार हुई लैब
इंदौर। कहते हैं कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं होता, अगर हम शिक्षा दान नहीं कर सकते हैं, तो शिक्षा के मंदिर यानी स्कूलों के विकास में मदद कर सकते हैं। फिर चाहे वह मदद किताबों की हो, स्कूल के भवन को सही करवाने की या लैब बनवाने का हो। इंदौर से संचालित होने वाला एक एनजीओ ‘ऑलवेज हैप्पी हेल्पिंग हैंड्स’ कुछ ऐसे ही काम करता आ रहा है।
इस एनजीओ ने मूसाखेड़ी के सरकारी स्कूल में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री की लैब तैयार की है। लैब का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक श्री रमेश मेंदोला द्वारा 2 अगस्त, सोमवार को किया गया।*
इस अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने एनजीओ ‘ऑलवेज हैप्पी हेल्पिंग हैंड्स’ के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये मौका बेहद खास है। स्कूलों के लिए एनजीओ का आगे आकर लैब का निर्माण करवाना शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री विमल तोड़ी, श्री अरुण अग्रवाल, श्री नीरज याग्निक, आदि भी उपस्थित थे ।
एनजीओ ‘ऑलवेज हैप्पी हेल्पिंग हैंड्स’ की अध्यक्ष श्रीमती साधना तोड़ी ने इस मौके पर कहा कि हमारा एनजीओ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत से काम कर रहा है। हम इससे पहले सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास कर रहे है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इन तीन लैब के निर्माण से लेकर इसमें सभी जरूरी सामग्री से संपन्न करने में लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आया है। इससे पहले पिछले साल स्कूल में एनजीओ द्वार 3000 स्क्वायर फ़ीट शेड लगवाया गया थ, इसके साथ ही चार कम्प्यूटर भी लगाएं गए थे।
अध्यक्ष श्रीमती साधना तोड़ी के नेतृत्व में स्कूल में और विकास कार्य कराने की योजना भी बनाई गई। इस अवसर पर सचिव अल्पना भंडारी, संस्था के सदस्य संगीता अग्रवाल, अंजू बिदासरिया, मधु दोधरी, ममता देवरा, सुनीता छजलानी, श्वेता मोदी, नविता बुबना, साधना पारेख, प्रीति, किरण, अनुराधा बिदासरिया और सीमा मुछाल भी मौजूद रहे।