प्रतिभावना विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित

इन्दौर. बाबा हरिकृष्णदास एवं बाबा प्रीतमदास सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिंधी कालोनी स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह में 1000 से अधिक बच्चों को शिक्षण सामाग्री एवं प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप भेंट कर सम्मानित किया गया।
बाबा हरिकृष्णदास एवं बाबा प्रीतमदास सेवा समिति से जुड़े अशोक खुबानी एवं खेमचंद शादीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज एवं मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें आसपास की कालोनियों सहित सिंधी कालोनी के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।  स्वागत समारोह के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भेंट की गई।
वहीं कार्यक्रम में मध्यवर्गीय एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामाग्री का वितरण भी किया गया। सिंधी कालोनी स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लालचंद भवानी, मंधाराम वाधवानी, महेश दलवानी, मुकेश वाधवा, प्रकाश लालवानी, हरीश डाबानी, नरेश फुंदवानी सहित हजारों की संख्या में विद्यार्थी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Comment