- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
दिलीप कुमार साहब को हिंदी सिनेमा महानायक सम्मान
4वें हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह का ऑनलाइन संचालन
चंडीगढ़ : 4वें हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह को इस वर्ष ऑनलाइन सफलतापूर्वक संचालित किया गया। यह समारोह प्रतिवर्ष विज्ञान भवन में होता है सिनेमा के माध्यम से राष्ट्र भाषा हिंदी को लोकप्रिय बनाने के लिए, राष्ट्रीय संस्कृति को विकसित करके राष्ट्र को एकजुट और एकीकृत करने के लिए। हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह के चौथे संस्करण में हिंदी सिनेमा महानायक के शीर्षक को सर्वश्रेष्ठ बनाकर किया गया और दिलीप कुमार साहब का सम्मान किया गया।
हिंदी सिनेमा सम्मान समिति, सिनेमा सम्मान समारोह के संरक्षक शत्रुघ्न सिन्हा , इम्पा के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल, प्रख्यात निदेशक और राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी के पूर्व अध्यक्ष राहुल रवैल, श्याम श्रॉफ प्रख्यात वितरक, कोमल नाहटा प्रख्यात पत्रकार और टेलीकास्टर, बीएन तिवारी और आईसीएमईआई के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने दिलीप कुमार साहब आभार व्यक्त किया.
सम्मान स्वीकार करने के लिए, सायरा बानो ने दिलीप कुमार साहब की ओर से सम्मान स्वीकार किया। हिंदी सिनेमा भूषन सम्मान बप्पी लाहरी, जावेद जावेरी, बाबा आज़मी, अशीम सामंत, मनमोहन सिंह, बिजोन दासगुप्ता, जोया अख्तर, रसिका दुग्गल, इम्तियाज अली, अनिक मलिक को दिया गया।
हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान विमल कुमार, उदय शंकर पाणि, सुखवंत दद्दा, अनंत महादेवन, दिलीप शुक्ला, सीमा पाहवा, संजय छेल, कुकू कोहली, कुमुद मिश्रा और पंकज त्रिपाठी को दिया गया। हिंदी सिनेमा सेवी सम्मान सुप्रण सेन, अशोक सरोगी, अनिल नागरथ, मीना के अय्यर, श्री अनूप देव, श्री अजय ब्रह्मात्मज, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री विशाल सरोए, श्री सुभाष साहू, यू श्री राजेंद्र सिंह को दिया गया। केएस संजय, श्रीमती भारती दुबे और श्री अशोक पंडित।
छिछोरे को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया, हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह की परंपरा के अनुसार छिछोरे फिल्म के निर्माता, निर्देशक और फिल्म के सभी कलाकार और तकनीशियन को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए सम्मानित किया। सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट लीडिंग मैन ऑफ द ईयर घोषित किया गया। हिंदी सिनेमा सम्मान समिति पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता को सम्मान प्रदान करेगा।
13वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2020 पेंडेमिक के दौरान दुनिया में सबसे बड़े फेस्टिवल के रूप में उभरा जिसमे 3 दिन में 20 कार्यक्रम के अंदर 60 देश के 200 प्रतिभागियों और 400 मीडिया हाउस के 5000 समर्थकों और 2.00,000 दर्शक ने भाग लिया।