- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
गीत, भजन एवं गजलों की सुरीली प्रस्तुतियों से गूंजा सभागार
विवि की सांस्कृतिक दल गठन की प्रक्रिया
इन्दौर. युवा उत्सव के लिए विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल गठन की चयन प्रक्रिया के दूसरे दिन सर्वप्रथम एल्यूकेशन एवं वाद-विवाद की प्रतियोगिता आयोजित की गई.
एल्यूकेशन का विषय था भारतीय दंड विधान की धारा 377 को हटाना भारतीय समाज के हानिकारक है. वाद-विवाद का विषय था विश्व छद्म तानाशाही की ओर अग्रसर है. इस विधा के निर्णायक थे सौम्य राय, डॉ. प्रतिभा शर्मा एवं डॉ. श्रद्धा मसीह. संगीत की विधा में एकल पाश्चात्य गायन, पाश्चात्य समूह गीत, भारतीय समूह गीत, भारतीय शास्त्रीय संगीत एकल एवं सुगम संगीत की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
समूह गीत में देशभक्ति एवं लोक संगीत पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई. सुगम संगीत में गीत, भजन एवं गजलों की सुरीली प्रस्तुतियों से सभागार गूंज उठा. संगीत विधा के निर्णायक थे मृणाल व्यास एवं डॉ. पूजा जैन। प्रश्न मंच की प्रतियोगिता आय.एम.एस. में आयोजित की गई.
इाईन आट्र्स की विधा के अंतर्गत रांगोली, कोलाज एवं क्ले मॉडलिंग का प्रर्दशन विद्यार्थियों द्वारा किया गया. रांगोली का विषय था त्यौहार. कोलाज का विषय था गांधीजी – 150वीं जयंती एवं क्ले मॉडलिंग का विषय था गणेश स्तुति.
फाईन आट्र्स विधा के निर्णायक थे डॉ. हेमलता कुमार एवं डॉ. नम्रता शर्मा. दो दिन चली चयन प्रक्रिया में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. चयनित विद्यार्थी अंतर महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में यू.टी.डी., देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.