- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
बगैर ऑक्सीजन सिलेंडर के जीना चाहते हैं जीवन तो लगाए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष – डॉ. द्विवेदी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पौधारोपण कर ली सुरक्षित पर्यावरण की शपथ
इंदौर। पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग व विभिन्न संगठन पौधारोपण कर पर्यावरण को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखने का संकल्प भी लेते हैं। इसी कड़ी में एडवांस होम्योपैथिक एवं योग एंड नेचुरोपैथी हॉस्पिटल द्वारा संस्थान के ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित परिसर में पौधारोपण कर सुरक्षित पर्यावरण की शपथ ली गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष मंत्रालय, सीसीआरएच की वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं इंदौर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि आज विकास की राह के चलते प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन व जंगलों में पेड़-पौधों की अधाधुँध कटाई की जा रही है। इससे जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ मानव जीवन सहित अनेक प्राणियों पर संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। विनाषकारी चक्रवाती तूफानों से लेकर प्रलयकारी भूकम्प आदि सब प्राकृतिक संसाधनों के अनियंत्रित दोहन के फलस्वरूप हो रहा है।
वहीं पिछले कुछ सालों से मौसम में भी भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है और बगैर मानसून के बारिश हो रही है। लेकिन अब हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूरक होना होगा और अपनी भौतिक सुख-संपदा को जुटाने के लिए जितना हम प्रकृति से ले रहे हैं उतना ही प्रकृति को वापस भी करना होगा और इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं ताकि भविष्य में औषधियों की कमी नहीं पड़े साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की बजाए नेचुरल ऑक्सीजन लेते रहे।
डायबिटीज के लिए विशेष लाभकारी है जामुन
पौधारोपण करते हुए डॉ. द्विवेदी ने जामुन के पेड़, फल, गुठली व उसकी पत्तियों के औषधीय गुणों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जामुन डायबिटीज के लिए विशेष लाभकारी होता है। इसके फल, गुठली व पत्तियों से अनेक प्रकार की औषधियों का निर्माण भी किया जाता है। वहीं पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है और यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक है। पपीते से रोग प्रतिरक्ष क्षमता बढ़ती है यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है। पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में मदद करता है। तो आंवला रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है तथा कैंसर से बचाता है। इसमें एटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। पौधारोपण के अवसर पर केसी जैन, रामप्रसाद खरे (जिला समन्वयक गायत्री परिवार बांदा, उत्तरप्रदेश), श्रीमती शशि खरे, गायत्री परिवार के सदस्य रामकृपाल गुप्ता, प्रेमनारायण सोनी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पुरी, विनय पांडेय, जितेंद्र जायसवाल, रीना सिंह आदि उपस्थित थे।