माहेश्वरी प्रीति क्लब की बॉलीवुड थीम पर हुई पार्टी में जमकर थिरके कपल

Related Post

इन्दौर ।  माहेश्वरी प्रीति क्लब द्वारा होटल प्राइड में बॉलीवुड थीम पर पार्टी आयोजित की गई। इसमें सभी कपल ग्रुप ड्रेस कोड में शामिल होकर सभी ने बॉलीवुड सांग पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
वहीं पार्टी में कपल को बेस्ट कपल, बेस्ट डांस एवं बेस्ट मेकअप पर सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए। माहेश्वरी प्रीति क्लब अध्यक्ष अर्चना-पवन भलिका एवं सचिव रेखा-मनीष माहेश्वरी ने बताया कि यह बॉलीवुड थीम पार्टी सभी कपल ग्रुप के लिए बुलू-ब्लैक-वाईट ड्रेस में बहुत सरप्राइज वाली रही।
पार्टी में पुरूष सदस्यों को लीड फीमेल गानों के फेमस डांस स्टेप्स करना थे तो वहीं महिला सदस्यों को भी लीड मेल गानों के फेमस डांस स्टेप्स करके सभी आकर्षित करना था। इस डिस्को नाईट में सभी कपल ग्रुप को धर्मेन्द्र-अमिताभ वाले, भगवान दाद-मिथुन-जितेंद्र वाले, रितिक-संजु, रणबीर- जीत की अदायें, मीना कुमारी-मधुबाला-मुमताज की अदाये, डिंपल-करीना-दीपिका की अदायें या अपने-अपने खास ट्रेलेंट वाले डांस करके दिखाना थे।
होटल प्राईड में हुई इस पार्टी में सभी माहेश्वरी प्रीति क्लब के सदस्यों ने देर रात तक पार्टी का एंजाय किया।

Leave a Comment