सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया गरबा खेलने पहुँचे अहमदाबाद

Related Post

सिद्धार्थ और तारा अपनी अगली फ़िल्म मरजावाँ से जल्द ही एकसाथ बड़े पर्दे पर नज़र आनेवाले हैं| एस फ़िल्म के प्रमोशन की तैयारी काफ़ी ज़ोरोशोरो से चल रही है |

नवरात्री के चलते मरजावाँ फ़िल्म के प्रचार की शुरूवात अहमदाबाद से हुई । सिद्धार्थ और तारा नवरात्री के तीसरे दिन अहमदाबाद पहुँचे और उन्होंने वहाँ के नवरात्री में किए जाने वाले पारंपरिक नृत्य का आनंद उठाया।

क़रीबन १० से १५००० तक की भीड़ के साथ गरबा करते वक़्त तारा और सिद्धार्थ को काफ़ी मज़ा आया। फ़िल्म को लेकर, दर्शकों से मिल रहीं सकारात्मक प्रतिक्रिया से यह दोनो काफ़ी ख़ुश लग रहे हैं।

मिलन झवेरी निर्देशित ‘मरजावाँ’ यह फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सूतरिया के साथ रितेश देशमुख और रकुल प्रीत भी नज़र आयेंगे। यह फ़िल्म ८ नवम्बर को सभी सिनेमाघरोमे रिलीज़ के लिये तैयार हैं।

Leave a Comment