- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने घोषित किए सुपर डांसर- चैप्टर 4 के ऑडिशन, 26 जनवरी से!
मुम्बई. किड्स डांस रियलिटी शो का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित मंच – सुपर डांसर अपने चैप्टर 4 के साथ वापसी करने जा रहा है! सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का यह घरेलू फॉर्मेट न सिर्फ डांस के हुनर का जश्न मनाता है, बल्कि उस लगन और अटल इरादों को भी सलाम करता है, जिसके साथ यंग प्रतियोगी परफॉर्म करते हैं।
पिछले तीन सफल सीजन्स के साथ यंग टैलेंट की पहचान करने और दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के डिजिटल ऑडिशंस की घोषणा की है। फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बन रहे इस शो के आगामी सीजन के डिजिटल ऑडिशन 26 जनवरी को सोनी लिव ऐप पर शुरू हो रहे हैं।
इन वर्चुअल ऑडिशन के जरिए देशभर के बच्चे अपने घर में सुरक्षित रहकर ऑडिशन दे सकते हैं।
सोनी लिव ऐप पर डिजिटल ऑडिशंस की पूरी प्रक्रिया के बारे में आसानी से समझा जा सकता है।
• डिजिटल ऑडिशन : 26 जनवरी से शुरू हो रहे हैं, जहां प्रतिभागी एक विस्तृत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर, डांस करते हुए अपने 2 वीडियोज़ सोनी लिव ऐप पर अपलोड कर सकते हैं।
• स्टूडियो राउंड : चुने गए कंटेस्टेंट्स को स्टूडियो राउंड के लिए मुंबई बुलाया जाएगा, जो जजों के पैनल की देखरेख में होगा।
यदि कोई भी बच्चा ‘डांस का कल’ बनने का सपना देखता है तो यह उसका सपना पूरा करने की दिशा में पहला कदम है!
सुपर डांसर चैप्टर 4 के डिजिटल ऑडिशंस में भाग लेने के लिए डाउनलोड कीजिए सोनी लिव ऐप, शुरू हो रहे हैं 26 जनवरी 2021 से।