विक्की कौशल ने 3 महीने में घटाया 13 किलो वज़न

Related Post

पिछले कुछ दिनों में जब भी विक्की कौशल सार्वजनिक रूप से बाहर निकल आते थे तो लोग उन्हें देखकर यही सोचते रहते की आख़िरकार विक्की इतने दुबले क्यों नज़र आ रहे है? 
अब जाके इसका ख़ुलासा हुआ हैं।

दरसल एक सूत्र ने बताया कीं, विक्की ने अपनीअग़ली फ़िल्म उधम सिंह के लिए सिर्फ तीन महीने में लगभग 13 किलो वजन कम किया है। यह एक आसान काम नहीं था , लेकिन विक्की को इस फ़िल्म के कूछ हिस्सों में २० साल के लड़के के तरह दिखना था और उसके लिए विक्की ने वज़न कम करने की ठान ही लीं थीं|

यह तो सभी जानते है कीं, विक्की एक पंजाबी लड़का है और वह काफ़ी खाने के शौक़ीन भी है इसके बावजूद उन्होंने अपने आहार पर सख़्त नियंत्रण रखा.  साथ ही अपने ट्रेनर की निगरानी में अपने शरीरपर कड़ी मेहनत कीं, जिम में भी काफ़ी पसीना बहाया।

विक्की जल्द ही पंजाब के अमृतसर में 25 दिन के शूटिंग के लिए रवाना होने वाले हैं| उधम सिंह की शूटिंग ख़त्म करते ही विक्की के सामने चुनौती होगी के उन्हें फ़िल्म तख़्त के लिए वापस सारा वज़न बढ़ाना होगा।

Leave a Comment