- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
इंदौर में मॉडल से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार
इंदौर. विजय नगर थाने क्षेत्र में मॉडल से हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों का कहना है हमने छेड़छाड़ नहीं की थी केवल गाड़ी टकराई थी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक मॉडल अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर फोटो व वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है. चलती गाड़ी में मेरी स्कर्ट खीची गई है जिससे मैं गिर पड़ी और चोट आई. उसके इस ट्विट के बाद कई लोगों ने कमेंट किए और ट्विट सीएम तक भी पहुंच गया. उन्होंने युवती के प्रति संवेदना जताते हुए कलेक्टर और डीआईजी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीआईजी ने भी ट्विट कर मदद का आश्वासन दिया. हांलाकि जब तक युवती ने रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई थी. सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद सोमवार रात युवती महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज किया. पुलिस ने सीएम के निर्देश के बाद ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी और उनकी अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. फुटेज के आधार पर मंगलवार शाम को आखिर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने मामले में परदेसीपुरा क्षेत्र के लक्की और बंटी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि इन युवकों का कहना है कि वे तेज रफ्तार से युवती के बगल से गुजरे थे. इसी दौरान युवती गिर गई। उन्?होंने कहा कि उन्होंने युवती के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की. युवकों के अनुसार वे सामान लेकर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई. वाहन की गति तेज होने से वे रुके भी नहीं और न ही उन्होंने युवती से कुछ कहा. पुलिस ने आरोपियों की पीडि़ता से शिनाख्त करवाई तो पीडि़ता ने पुष्टि की कि इन युवकों ने ही उसके साथ छेडख़ानी की थी.
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि काफी फुटेज खंगालने के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रहे है और केवल टकरान की बात कह रहे है. पुलिस मामले में पूरी जांच-पड़ताल करेगी उसके बाद ही उचित कार्रवाई करेगी.