भारतीय जैन संगठन  ने बालिका को दी स्कूल की फीस

इंदौर. भारतीय जैन संगठन द्वारा समय 2 पद जन-जन के कल्याण के लिये स्मार्ट गर्ल, एम्पावर मेंट आफ कपल, करियर गार्ड डेन्स, बिजनेस डेवलपमेंट, मायनोरिटी टे्रनिंग, परिचय सम्मेलन, आपदा प्रबंधन सेवा कार्य आदि किये जाते है.
इसी तरह 21 सिंतबर केा होने वाले बीजेएस नेशनल बिजनेस कान्कलेव की तैयारी की गई. इस अवसर पर कान्कलेव के चेयरमेन राकेश जैन ने बताया कि कान्कलेव में व्यापार उद्योग के विकास के लिये रोड मेप मिलेगा. सफल व्यापारी युवा व्यवसायी को प्ररित करेगा. इस कान्कलेव में अनेकों प्रबंध विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे. स्टार्टअप में सफल होने वाले उद्यमी अपनी स्टोरी शेयर करेंगे.
व्यापार को बढ़ाने के लिये अनेकों प्रोफेशनल का सपोर्ट मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस नेटवॢकंग हेागी. यह कार्यक्रम 1 या 2 सिंतबर को ग्रांड भगवती पैलेस में होगा.अध्यक्ष हेमलता ने बताया कि सेवा गतिविधि के अंतर्गत चाचा नेहरू हास्पिटल को बीजेएस द्वारा सेंट्रीफयूज मशीन प्रदान की गई. पैथालाजी डिपार्टंमेंट के लिए जो कि ब्लड से सरम सेप्रेट करती है.
बीजेएस की अध्यक्ष हेमलता और सचिव कमलेश ने घोषणा की है कि पैथालाजी में जिस मशीन की जरूरत होगी,केमिकल किट की जरूरत होगी तो हम पूर्ण करेंगे. आज बीजेएस द्वारा 9वीं में पढ़ रही बालिका को फीस प्रदान की गई. राज्य अध्यक्ष दिलीप डोसी द्वारा परिचय सम्मेलन की जानकारी दी गई.

Leave a Comment