आस्था रोटी बैंक  के तीन एटीएम का शुभांरभ

इंदौर. क्लर्क कालोनी की आस्था जैन द्वारा आस्था रोटी बैंक की स्थापना की गई है।
इसी क्रम में आस्था रोटी बैंक के तीन एटीएम जैन मंदिर, जानकी नाथ मंदिर व जैन स्थानक जानकी नगर में स्व. श्रीमती बादल देवी सेठ, स्व. श्री टोडरमलजी कटारिया की स्मृति में दिलसुखराज , खुबचन्द, ज्ञानचन्द्र, कैलाशचन्द्र कटारिया के सौजन्य से लगाया गया है।
21 एटीएमके माध्यम से प्रतिदिन 600 किलो रोटी गौ-पालकों को प्रदान की जा रही है। उक्त एटीएम लगने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त हो गया है।
क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी जनता के हाथों विधिवत पूजा कर एटीएम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आस्था जैन ने कहा कि गाय की पूजा हमारे संस्कारों में है। मैंने बचपन से देखा कि घर की रसोई में पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती थी, तब जाकर खाना बनाने की शुरूआत होती थी। आज भी यह परंपरा जीवित है, लेकिन इंदौर शहर में गायों के नहीं होने से इस पहली रोटी की बड़ी दुर्दशा हो रही है।
जहाँ देखो वहां रोटियां ओटलों पर पड़ी नजर आ रही है। हर घर की समस्या का समाधान है आस्था रोटी बैंक का यह एटीएम आप इसमें रोटी डालिये ये रोटी गौ माता के भोजन के लिये प्रदान की जाएगी। आभार अनिल जैन ने माना।

Leave a Comment