- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
आस्था रोटी बैंक के तीन एटीएम का शुभांरभ
इंदौर. क्लर्क कालोनी की आस्था जैन द्वारा आस्था रोटी बैंक की स्थापना की गई है।
इसी क्रम में आस्था रोटी बैंक के तीन एटीएम जैन मंदिर, जानकी नाथ मंदिर व जैन स्थानक जानकी नगर में स्व. श्रीमती बादल देवी सेठ, स्व. श्री टोडरमलजी कटारिया की स्मृति में दिलसुखराज , खुबचन्द, ज्ञानचन्द्र, कैलाशचन्द्र कटारिया के सौजन्य से लगाया गया है।
21 एटीएमके माध्यम से प्रतिदिन 600 किलो रोटी गौ-पालकों को प्रदान की जा रही है। उक्त एटीएम लगने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त हो गया है।
क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी जनता के हाथों विधिवत पूजा कर एटीएम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आस्था जैन ने कहा कि गाय की पूजा हमारे संस्कारों में है। मैंने बचपन से देखा कि घर की रसोई में पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती थी, तब जाकर खाना बनाने की शुरूआत होती थी। आज भी यह परंपरा जीवित है, लेकिन इंदौर शहर में गायों के नहीं होने से इस पहली रोटी की बड़ी दुर्दशा हो रही है।
जहाँ देखो वहां रोटियां ओटलों पर पड़ी नजर आ रही है। हर घर की समस्या का समाधान है आस्था रोटी बैंक का यह एटीएम आप इसमें रोटी डालिये ये रोटी गौ माता के भोजन के लिये प्रदान की जाएगी। आभार अनिल जैन ने माना।