इंडियन आयल द्वारा, केशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक अति आकर्षक योजना

इंदौर : अखिल भारतीय स्तर पर 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक चल रही है। इस तारतम्य में, इंडियन आयल के अधिकारियों द्वारा,शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर कार्यक्रम आयोजित कर, ग्राहकों को इस स्कीम से अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त करें यह बताया जाता है।

इसी कड़ी में आज दिनांक,17 दिसंबर को, कुशाभाऊ ठाकरे मार्ग स्थित, शहीद नरेंद्र सिंह पंप पर आयोजन किया गया। इस गरिमा मय आयोजन में, ग्राहकगण, इंडियन आयल के अधिकारी, जिसमें उच्चाधिकारी गण सर्व श्री विज्ञानकुमार( ई.डी.) श्री सतीश कुमार ( ई.डी.) श्री मित्तल( जी.एम.) वो अन्य अधिकारियों के साथ श्री अभिषेक भटनागर भी उपस्थित रहे।

पेट्रोल पंप डीलर्स भी खासी संख्या में उपस्थित थे। श्री अभिषेक भटनागर उपमहाप्रबंधक, इंदौर मंडल कार्यालय ने १०%‌ केशबेक योजना पर प्रकाश डाल कर बताया कि,१५ जनवरी तक जो भी ग्राहक  डेबिट-क्रेडिट कार्ड से इंडियन आयल पंप पर भुगतान करेगा,उसे अप्रूवल कोड SMS करने पर, पांच खरीदीयो पर निश्चित केशबेक प्राप्त होगा (। ५०/- प्रति प्रविष्टि,अधिकतम)।

उपकरण योजना को पेट्रोल ग्राहकों का बेहतरीन प्रतिसाद पर्याप्त हो रहा है। देशभर में रोज २५ भाग्यशाली ग्राहकों को , कंपनी,₹१००००/- ईनाम अलग से दे रही है। ऐसे तीन ईनाम इंदौर के पंपों से खुल भी चुके हैं।

Leave a Comment