जनसहभागीता से स्वच्छता का पंच लगाने को तैयार इंदौर
आओ करें स्वसच्छता की सवारी कार्यक्रम संपन्न
इंदौर. स्वच्छता अभियान सामूहिक उत्तरदायित्व के माध्यम से ही सफल बनाया जा सकता है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इंदौर शहर है. जो पिछले चार वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. इसी तरह स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने के लिये इंदौर शहर वासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी सहभागीता सुनिश्चित की जा रही है.
इसी क्रम में रविवार को आदर्श रोड़ पलासिया पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र, प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त संदीप सोनी, पूर्व पार्षद प्रणव मंडल व नागरिकों की उपस्थिति में आओं करें स्वयच्छकता की सवारी कार्यक्रम आयोजित किया गया. गणमान्यक अतिथियों द्वारा स्वच्छता रथ रोड स्वीयपिंग मशीन की सवारी की गई.
इन्दौ्र बैंड एसोसिएशन द्वारा बैंड के माध्यवम से स्वयच्छरता गीत की प्रस्तुकती दी गयी. उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान इन्दौवर बैंड एसोसिएशन के अध्याक्ष एवं उनकी टीम को स्मृयति चिन्हौ प्रदान कर सम्मा नित भी किया गया.