अदीबा हुसैन अब दंगल टीवी के नए शो ‘रंजू की बेटियां में दिखाई देगी

मुंबई. भारत का हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलदंगल टीवी एक नया पारिवारिक शो ‘रंजू की बेटियां’ लॉन्च करने वाला है।इस शो में दर्शकों को रीना कपूर को दोबारा टीवी पर देखने का मौकामिलेगा। यह शो रश्मि शर्मा प्रोडक्शंस का है और इस कहानी में अयूबखान, दीपशिखा नागपाल और रूपल त्यागी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।

कहानी रंजू (रीना कपूर) और उसकी बेटियो की है। हाल ही में बालकलाकार अदीबा हुसैन इस शो में शामिल हुई है। उनका किरदार सबसेछोटी बेटी का है। अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साहित अदिबा कहती हैं, “मैं इस तरह के अद्भुत कलाकारों के साथ काम करके शो का हिस्सा बनकरबहुत खुशी महसूस कर रही हूं। मुझे इस शो के कारण रीना (कपूर) जीऔर अयूब (खान) सर जैसे अनुभवी अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने कामौका भी मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें पसंद करे और प्यार करतेरहे और यह शो देखते रहे।

अदीबा रंजू की सबसे छोटी बेटी टिया का किरदार निभाएंगी। कहानी में ऐसादिखाया है कि उनके किरदार को खेल में बहुत रुची है और वह देश के लिएखेलना चाहती है। सबसे छोटी होने के कारण, परिवार में सब उससे बहुतलाड और प्यार करते है।

शो जल्द ही ‘दंगल टीवी’ पर लॉन्च होने वाला है। चैनल एक और नयाफैंटेसी शो “निक्की और जादुई बबल’ को लॉन्च करने के लिए भी चर्चा में हैजिसमें लविना टंडन और हिमांशु मल्होत्रा भी दिखाई देंगे। लगता है कि चैनलके दर्शक 2021 में कुछ अद्भुत शो और कहानियों के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment