स्लम्स के बच्चों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया

इंदौर. फ्रेंडशिप डे के मद्देनजऱ क्रिएट स्टोरीज ने स्लम्स के बच्चों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया.

दीपक शर्मा ने बताया कि हम अलग-अलग विषयों पर बच्चों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास एक दोस्त के जरिए कर रहे हैं. स्टोरीज के माध्यम से 7 इस बार हमने स्लम्स में डॉक्टर्स के ज़रिये बच्चों की तकलीफें जानी.

स्टोरीज के ज़रिये  डॉक्टर ने बच्चो को बताया की हम स्वस्थ्य न रहे और लापरवाही करे  तो क्या क्या हो सकता है. गायनोकोलॉजिस्ट डॉ उषा श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतर इन जगहों के बच्चो अच्छे से रेगुलर आहार न लेने से एनीमिया के लक्षण दिखाई दिए. यह बीमारी है जो कि हर तीसरे बच्चे में दिखी.

80  बच्चो में से लगभग 50 बच्चो को किसी न किसी प्रकार की प्रॉब्लम है. एनीमिया का सबसे बड़ा कारण है शरीर में आयरन की कमी है भारत में करीब 60 फीसदी लोगों में एनीमिया पाया जाता है. डॉ. श्रीवास्तव ने बच्चों को एनीमिय दूर करने के कुछ टिप्स भी दिए,

Leave a Comment