- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
• OPPO Reno13 सीरीज़ भारत में AI-पॉवर्ड स्मार्टफोन के लिए नया बेंचमार्क स्थापित कर रही है, इसके साथ सभी को GenAI फीचर्स मिल सकेंगे।
• इसमें AI Livephoto, AI Clarity, और वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए IP66, IP68, IP69 के साथ अंडरवॉटर फोटोग्राफी जैसे फीचर्स हैं।
• OPPO Reno13 सीरीज़ गेमिंग के लिए उत्तम एनर्जी-एफिशिएंट AI-स्मार्टफोन चिप, MediaTek डायमेंसिटी 8350 के साथ आने वाली पहली सीरीज़ है।
नेशनल, जनवरी, 2025: OPPO India की पॉपुलर Reno13 5G सीरीज़ का भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, MediaTek डायमेंसिटी 8350 SoC चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक AI फीचर्स दिए गए हैं। Reno13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, Reno13 और Reno13 Pro शामिल हैं, जो दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, Reno13 सीरीज़ में 80Watt (वाट) की SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, OPPO e-store और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है।
ड्यूरेबिलिटी के साथ फ्लैगशिप डिज़ाईन
OPPO Reno13 5G में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट में मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। OPPO ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।
यह डिवाइस OPPO के सिग्नेचर ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ आती है, जो स्मार्टफोन को झटकों से सुरक्षा प्रदान कर ज्यादा टिकाऊ बनाता है। यह स्मार्टफोन धूल से और ताजा पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक डूबने पर भी सुरक्षित रहते हैं, जो इनके IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन से प्रमाणित होता है। इस्का परीक्षण OPPO लैब्स में 30 मिनट तक 2 मीटर की गहराई पर भी किया गया है।
Reno13 का डिज़ाईन स्लिम और लाईटवेट है। इसका आईवरी व्हाईट मॉडल 7.24mm पतला है, तथा लुमिनस ब्लू मॉडल 7.29mm का है। इन दोनों हैंडसेट्स का वजन 181 ग्राम है।
ब्लू लाईट सॉल्यूशन के साथ विशाल इनफिनिट व्यू डिस्प्ले
Reno13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है। इसमें 120Hz का स्मार्ट एडैप्टिव 1.5K OLED ProXDR डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है। इससे बेजेल-लेस व्यूईंग का अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राईटनेस 1200 निट्स (HBM) की है। इसलिए यह डिस्प्ले तेज धूप में भी कंटेंट का स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। OPPO की स्क्रीन टेक्नोलॉजी लो-ब्लू-लाईट सॉल्यूशन के साथ आँखों को आराम देने के लिए डिज़ाईन की गई है, जो BOE SGS सीमलेस प्रो आई प्रोटेक्शन द्वारा सर्टिफाइड है।
GenAI की शक्ति के साथ प्रीमियम कैमरा
Reno13 में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा लगा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है तथा, इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
2K क्लैरिटी में AI Livephoto
Reno13 में क्रिएटिविटी के लिए AI Livephoto फीचर दिया गया है, जो शटर दबाए जाने के 1.5 सैकंड पहले से लेकर 1.5 सैकंड बाद तक की वीडियो क्लिप को अपने आप रिकॉर्ड कर लेता है। इस्से 2K क्वालिटी का अल्ट्रा-क्लियर वीडियो प्राप्त होता है, जिसमें यूज़र्स कोई भी फ्रेम चुनकर उसे एडिट कर सकते हैं। इन लाईव फोटोज़ में रिटचिंग, मेकअप, फिल्टर आदि जैसे रियल-टाईम एडजस्टमेंट भी संभव हैं।
वन-क्लिक AI Clarity
Reno13 में OPPO का वन-क्लिक AI Clarity का फीचर है, जिसके आधुनिक GenAI टूल्स एक टैप में इमेजेस को बेहतर बनाते हैं। इसका AI Clarity इन्हेंसर शक्तिशाली एलगोरिद्म की मदद से 10X ज़ूम पर ली गई इमेज की क्वालिटी बेहतर बना देता है। इसलिए 8X डिजिटल ज़ूम पर ली गई इमेज में भी असाधारण क्लैरिटी प्राप्त होती है।
Reno13 AI Unblur की मदद से हर फोटो की शार्प डिटेल्स और कलर्स को बरकरार रखता है, फिर चाहे सब्जेक्ट लगातार गतिशील ही क्यों न बना हो।
OPPO का AI Reflection Remover फंक्शन बिना किसी रिफ्लेक्शन के फोटो की मौलिकता बरकरार रखता है। इसके अलावा, AI Eraser 2.0 खींचे गए फोटो में से अनपेक्षित और अनैच्छिक वस्तुओं को आसानी से हटाकर पिक्चर को परफेक्ट बना देता है।
AI Imaging
Reno13 में AI Portrait और AI Night Portrait जैसे फीचर्स पोर्ट्रेट और ग्रुप फोटो की सुंदरता बढ़ा देते हैं। AI Imaging OPPO की प्रोप्रायटरी एलगोरिद्म की मदद से कम रोशनी में भी फेशियल डिटेल्स को स्पष्ट बनाकर फेशियल कॉन्टूर्स को निखार देती है। AI Best Face बंद आँखों वाले लोगों को पहचान लेता है और AI की मदद से फोटो को ठीक कर देता है।
AI Studio
Reno13 में AI Studio, GenAI की मदद से फोटो को साई-फाई से लेकर विंटेज या कार्टून तक पहले से निर्धारित अनेक प्रारूपों में बदल सकता है। यूज़र्स AI Motion की मदद से स्टिल इमेजेस को एनिमेटेड बना सकते हैं, या AI Reimage की मदद से 20 से ज्यादा टैंपलेट्स द्वारा फोटो को फिर से इंटरप्रेट कर सकते हैं।
अंडरवॉटर फोटोग्राफी को रचनात्मक बनाएं
Reno13 को उद्योग की अग्रणी डस्ट इनग्रेस और वॉटर रज़िस्टैंस रेटिंग मिली है, जिसने अंडरवॉटर फोटोग्राफी की क्षमताएं बढ़ा दी हैं। IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशंस के साथ यह डिवाइस पानी के ऊपर या अंदर, बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकती है, और AI एडजस्टमेंट्स द्वारा अंडरवॉटर इमेज बेहतर बना सकती है।
शक्तिशाली प्रोसेसर और दमदार बैटरी
Reno13 में MediaTek डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया है, जो 60% ज्यादा पीक परफॉर्मेंस के साथ 55% बेहतर एफिशियंसी प्रदान करता है। इस डिवाइस में 5600mAh की बैटरी लगी है। 80Watt (वाट) SUPERVOOCTM फ़्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ यह फ़ास्ट चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है। यह बैटरी केवल 5 मिनट में 0 से 17% तक चार्ज हो जाती है। 20 मिनट में 49% तक और लगभग 47 मिनट 23 सेकंड में 100% तक चार्ज हो जाती है।
यह डिवाइस शक्तिशाली बैटरी और AI Hyperboost की मदद से गेमिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। इस पर 8 घंटे तक सुगम और लैग-फ्री गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है। इसे TÜV SÜD से एस रेटिंग मिली है। इसमें एक AI मल्टी-कूलिंग सिस्टम है, जिसमें लंबे गेमिंग सत्रों के दौरान तापमान नियंत्रित करने के लिए एक्सपैंडेड वेपर चैंबर (VC) लगा है।
इसके अलावा, इस सीरीज़ में AI Linkboost 2.0 और OPPO की कस्टम सिग्नलबूस्ट X1 चिप कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में वाई-फाई परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है, ताकि चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी सुगम कनेक्टिविटी मिले। यह TÜV Rheinland हाई नेटवर्क परफॉर्मेंस सर्टिफिकेशन द्वारा सर्टिफाइड है।
ColorOS 15: स्मार्ट और स्मूथ
Reno13 में ColorOS 15 दिया गया है, जो AI-चालित फीचर्स की मदद से ज्यादा प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी प्रदान करता है। OPPO की 60 महीने की फ्लुएंसी टेस्टिंग से 5 साल तक डिवाइस की सुगम और भरोसेमंद परफार्मेंस सुनिश्चित होती है।
दैनिक जीवन में GenAI
OPPO Reno13 में कई GenAI फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के दैनिक काम आसान बनाते हैं। AI Summary, AI Rewrite, AI Reply और और AI Recording Summary जैसे फीचर्स काम और उत्पादकता बढ़ाते हैं। इसके AI Toolbox 2.0 में स्क्रीन ट्रांसलेटर, AI Writer, AI Reply और AI Recording समरी जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं, जो ऑफिस मीटिंग्स को पांच घंटे तक इंग्लिश या हिंदी में रिकॉर्ड कर सकते हैं और नोट्स, सारांश एवं ट्रांस्क्रिप्ट्स तैयार कर सकते हैं।
इसके अलावा, गूगल के सर्कल टू सर्च फीचर से यूज़र्स होम बटन या नेविगेशन बार को लंबा प्रेस करके स्क्रीन पर कुछ भी तुरंत सर्च कर सकते हैं। गूगल जेमिनी ऐप यूज़र्स को AI-चालित इंटरैक्शन के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने में समर्थ बनाता है।
OPPO Reno13 Pro 5G
कंपनी ने OPPO Reno13 Pro भी पेश किया है। इसने अपने फ्लैगशिप लेवल के कैमरा सिस्टम, 6.83 इंच के इनफिनिट व्यू डिस्प्ले, चारों कोनों पर माइक्रो कर्व, और बेजेल-लेस व्यूईंग के लिए 93.8% के स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ नए मानक स्थापित कर दिए हैं। यह बिंज-वॉचिंग और सोशल मीडिया ब्राउज करने के लिए उत्तम है। इसमें AI-पॉवर्ड फीचर्स के साथ 50MP+50MP+8MP का कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें एक 3.5X का टेलीफोटो कैमरा है। 3.5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा डिटेल्ड शॉट्स के लिए 85mm के समतुल्य फोकल लैंथ प्रदान करता है। इसकी AI टेक्नोलॉजी अल्ट्रा-ज़ूम शॉट्स को 120X तक बढ़ा देती है, ताकि इमेज में कोई भी डिटेल छूटी न रह जाए। अपनी AI ज़ूम क्षमताओं, ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम के साथ ये स्मार्टफोन कंसर्ट एवं अन्य परफॉर्मेंस को उच्च क्वालिटी में रिकॉर्ड करने के लिए उत्तम हैं। इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी लगी है तथा यह 80Watt (वाट) SUPERVOOCTM फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है।
मूल्य व उपलब्धता
OPPO Reno13 5G अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल करने के बाद 8GB + 128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹34,199 होगी, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹35,999 तय की गई है। वहीं, Reno13 Pro 5G भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जहां सभी ऑफर्स के बाद 12GB + 256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹44,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹49,499 होगी।
Reno13 सीरीज़ आकर्षक ऑफरों के साथ मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स , OPPO e-store, और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है | Reno13 सीरीज़ के साथ 6 महीने का लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स और OPPO ई-स्टोर पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स:
• शुरुआती 2,111रुपए/महीने की ईएमआई।
• चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।
• विभिन्न फाइनेंस पार्टनर्स द्वारा 12 महीने तक के लिए जीरो डाउन पेमेंट प्लान।