- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!”
एकता आर कपूर द्वारा निर्मित पावर ऑफ पाँच की स्ट्री मिंग 17 जनवरी, 2025 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर शुरू हो रही है
मुंबई : गहरे प्यारर, अद्भुत दोस्तीर और छुपी हुई शक्तियों के संगम के साथ आ रहा है ‘पावर ऑफ पाँच’, सिर्फ डिज़्ानी+ हॉटस्टा र पर। इस आगामी ड्रामा सीरीज में युवाओं के बीच दोस्तीच की एक दिलचस्पफ कहानी दिखाई जायेगी, जिसमें रहस्यों , गहरे राज और बेवफाई की परतें खुलेंगी।
इस सीरीज की स्ट्री मिंग 17 जनवरी, 2025 से शुरू होने जा रही है। शो का निर्माण एकता आर कपूर (बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड) ने किया है और इसमें इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा, आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोड़ा, यश सेहगल, उर्वशी ढोलकिया, बर्खा बिष्ट, तान्वी गडकरी, अनुबा अरोड़ा, उमर कंधारी, सागर ढोलकिया, भानुज सूद और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज़ 17 जनवरी, 2025 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
शो की प्रोड्यूसर एकता आर कपूर ने बताया, ‘’मैं ऐसे कंटेन्टर बनाने में यकीन रखती हूं, जो हर उम्र और पृष्ठआभूमि के लोगों को पसंद आये। ओटीटी प्लेेटफॉर्म्सट की खूबसूरती यह है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में विविधता वाले दर्शकों तक पहुँच सकते हैं और कहानी कहने की कला को ज्या्दा रोमांचक बना देते हैं।
‘पावर ऑफ पाँच’ इसी सोच के अनुरूप है। दर्शकों को यकीनन इसकी कहानी पसंद आयेगी। यह खुद की खोज करने और पूरे जोरशोर से वापसी करने की एक दमदार कहानी है। इसमें दोस्तीख और प्याेर जैसे विषयों को संजोया गया है। इसे बनाने का अनुभव बेहतरीन रहा। मौलिक क्षमताओं को गहन मानवीय जुड़ाव से मिलाने का कॉन्सेुप्टर पूरी दुनिया को नई ताजगी देने के लिये प्रासंगिक तथा अनूठा लगता है।’’
पावर ऑफ पाँच’ के साथ दोस्तीब और प्यापर के जादू में खो जाइये, स्ट्रीिमिंग 17 जनवरी से सिर्फ डिज़्ानी+ हॉटस्टाूर पर~