- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
लोकरंग गरबा महोत्सव का पुरस्कार वितरण
संस्था प्रेम आशा के बैनर तले आयोजित लोकरंग गरबा महोत्सव का पुरस्कार वितरण शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय चौकसे कम्युनिटी हाल में सम्पन्न हुआ।
आयोजक पवन चौकसे ने बताया कि प्रथम बार आयोजित इस पांच दिवसीय गरबा में स्थानीय निवासियों ओर अन्य प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गरबे का उद्देश्य निवासियों जो एकजुट करना था ताकि समय आने पर वे वक दूसरे की सहायता को तत्पर रहे।
बेस्ट गरबा फीमेल का पुरस्कार शिवानी चौकसे, बेस्ट गरबा मेल राज गुप्ता, बेस्ट ड्रेस फीमेल डॉली रॉय, बेस्ट किड गरबा सायशा रॉय ने हासिल किया।
इस अवसर पर लगभग 750 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस दौरान 105 कन्याओं का पाद पूजन किया गया।