- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
पटेल ग्रुप के छात्र शिवम शिन्दे को चांसलर स्कालरशिप
पटेल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन्स के कम्प्यूटर साईस द्वतिय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर शैक्षणिक वर्ष 2019 के छात्र शिवम शिन्दे को राजीव गाँधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के द्वारा चांसलर स्कालरशिप प्रदान की गई।
यह स्कालरशिप उन्हे राजीव गाँधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय म. प्र. से संबद्ध महाविद्यालयो के छात्रों के बीच सैध्दांतिक विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए दी गई। इस हेतु छात्र को 20 हजार का चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
अपनी इस उपलब्धी का श्रेय शिवम ने पटेल ग्रुप के सभी शिक्षको को दिया और कहा कि काWलेज की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और अनुभवी मार्गदर्शन से ही वे इस उपलब्धी को प्राप्त कर पाए है। छात्र के अभिभावको ने काॅलेज को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञातव्य है कि पटेल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स विगत 19 वर्षो से तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है व संस्थान से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थीगण वर्तमान में देश विदेश में विभिन्न राष्ट्रिय एंव बहूराष्ट्रिय कम्पनीयाs में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
इस उपलब्धी पर ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमति प्रीति पटेल मेडम, वाईसचेयरमेन डाW. अजित fसंह पटेल सर, एक्जीक्युटीव डायरेक्टर श्री दिनेश सिंह पटेल सर प्राचार्य डा. मनीष पाण्डे, प्राचार्य डा. नीना सोहनी, हेड अकेडमिक्स श्री हरीष शर्मा व समस्त विभागाध्यक्षों ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।