- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
फिल्म कोट में विवान शाह के अपोजिट बादल राजपूत नेगेटिव किरदार में आएंगे नज़र !!!
विवान शाह और संजय मिश्रा की मूवी कोट बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली हैं। यह फिल्म बिहार के बैकड्रॉप में बनी एक दलित लड़के के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिसे कोट पहनने का शौक हैं। और अपने शौक को पूरा करने के लिए वो काफी मशक्कत करता हैं।
हर फिल्मों में एक हीरो और एक विलेन होता हैं, जिसके बिना फिल्म की कहानी अधूरी होती हैं।इस मूवी में वैसे ही एक किरदार बादल राजपूत निभा रहे हैं।लेकिन आपको बता दें कि यह किरदार उनके और सभी के लिए ख़ास इसीलिए हैं क्योंकि ये किरदार समाज को बुरे चेहरे का आईना दिखाता हैं।
बादल राजपूत का कहना हैं कि यह किरदार मेरे लिए ख़ास इसीलिए हैं क्योंकि एक विलेन का किरदार निभाना लोगों के नज़र में एक बुरा छाप छोड़ने जैसा हैं। लेकिन मुझे इसीलिए ये किरदार अच्छा भी लगता हैं क्योंकि समाज को एक मैसेज और जागरूक रखना इन नेगेटिव किरदारों का काम होता हैं। आगे उन्होंने कहा कि विवान शाह और संजय मिश्रा जी के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा और इन महान कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
ये फिल्म एक सामाजिक नाटक को दर्शाता हैं जिसका पोस्टर आउट हो चुका हैं। इस पोस्टर में विवान शाह कोट पहने नज़र आ रहें हैं।इस फिल्म में संजय मिश्रा उनके पिता हैं और सोनल झा उनकी माँ का किरदार निभा रही हैं। विवान शाह के पिता नसीरुद्दीन शाह इस मूवी की कहानी को अपने आवाज़ से बयान करेंगे।