इंडियन आइडल 2020 में आने से पहले स्वर्गीय एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ गाने वाली थीं सिरीशा

मुंबई : वक्त और मौका किसी की भी ज़िंदगी में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि आप टैलेंटेड भी हैं, तब भी अक्सर आपको इसे दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल 2020 में पहुंचीं ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं विशाखापट्टनम की सिरीशा भागवतुला।

पूर्व में उन्हें महान गायक स्वर्गीय एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ गाने का सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन इससे पहले कि ऐसा हो पाता, इस लीजेंड का देहांत हो गया। उनके निधन से सिरीशा इतनी निराश हो गईं कि उनके मन में अपने करियर को लेकर सवाल उठने लगे।

सिरीशा ने पूर्व में दक्षिण में कुछ रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया था, लेकिन यह ठोस रूप से कारगर नहीं रहा था। उन्होंने सोचा था कि स्वर्गीय एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ गाने का मौका मिलने से उनके करियर में उछाल आएगा, लेकिन इससे पहले कि ऐसा कुछ हो पाता, देश ने इस लीजेंड को खो दिया।

लॉकडाउन के दौरान जब संगीत में करियर बनाने की उनकी उम्मीद लगभग बुझ चुकी थी, तभी उन्होंने इंडियन आइडल 2020 का प्रोमो देखा और फिर उन्होंने इसके जरिए अपने संगीत करियर की एक नई शुरुआत करने का फैसला किया और इस तरह उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया।

सिरीशा की परफॉर्मेंस देखकर सभी जज बहुत इम्प्रेस हुए और उन्होंने कहा कि उनकी आवाज़ इंडस्ट्री के लिए बड़े काम की साबित होगी। अपना अनुभव बताते हुए सिरीशा ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि जजों ने मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ की। मैं जानती हूं कि मुझे अभी बहुत लंबा सफर तय करना है, लेकिन जब आपके काम और आपके टैलेंट की तारीफ होती है, तो आप इस बारे में ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाते हैं।“

Leave a Comment