- Producer Binaiferr Kohli Shares Her Love for Diwali and Its Celebration on Screen
- निर्माता बिनैफर कोहली ने दिवाली के प्रति अपने प्यार को साझा किया
- राजेश कुमार ने गोवा में एक बेहतरीन पारिवारिक यात्रा के साथ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया
- अभिनेता पुरु छिब्बर ने दिवाली उत्सव के बारे में बात की
- दिवाली के दृश्यों को पर्दे पर पेश करना बहुत मजेदार है: पार्थ शाह
ब्राम्हण सेवा संगठन की ओर से लगातार सातवीं बार एमवाय को दवाईयां भेंट
इंदौर। ब्राम्हण सेवा संगठन की सहयोगी संस्था निरामय सेवा संजीवन की ओर से अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत लगातार सातवीं बार एमवाय अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए सहायता सीनियर सिटीजन ग्रुप को लगभग 25 हजार रू. मूल्य की खुदरा दवाईयां एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के डायलिसिस हेतु 20 हजार रू. की नगद राशि एवं कूपन भेंट किए गए।
संगठन के अध्यक्ष पं. सत्येंद्र शर्मा एवं मीडिया प्रभारी नीलाभ सुगंधी ने बताया कि पं. राजेंद्र शर्मा, पं. हरीश शर्मा, हिमांशु दुबे, पंकज मिश्र के सहयोग से दवाईयों के लिए तथा एस.के. भांड, एन.के. भोराडे एवं संगठन की ओर से डायलिसिस के लिए सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में संस्था सहायता के अनिल भंडारी, पं. पवन मिश्र, राजेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, श्याम दुबे, अनिल शर्मा, हरीश शर्मा, विशाल शर्मा, चेतन शर्मा, चेतन पांडे आदि भी उपस्थित थे। अंत मंे संस्था सहायता के गुणवंत होलकर ने आभार माना।
संस्था सहायता के अनिल भंडारी ने ब्राम्हण सेवा संगठन के सभी साथियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा संचालित निःशुल्क शव वाहन, जीवन रक्षक उपकरण बैंक एवं डायलिसिस सेवा की खुले मन से प्रशंसा की।