- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
चैत्र नवरात्रि 2022 : इस बार 8 दिन की है या 9 दिन की जानिए यहां

डॉ श्रद्धा सोनी, वैदिक ज्योतिषाचार्य, रत्न विशेषज्ञ, वास्तु एक्सपर्ट
चैत्र नवरात्री 2022: हिन्दू नवर्ष का प्रारंभ चैत्र नवरात्रि से ही होता है। चैत्र माह में आने वाली नवरात्रि को चैत्र इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। आओ जानते हैं कि इस बार 8 दिन की है या 9 दिन की। इस वर्ष कोई भी तिथि क्षय नहीं है इसीलिए पूरे नौ दिन की रहेगी नवरात्रि।
चैत्र नवरात्रि 2022 कब है- इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022, शनिवार से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल 2022, सोमवार को समाप्त होगी। 10 अप्रैल 2022 को रविवार के दिन राम नवमी मनाई जाएगी। इस मान से नवरात्रि नौ दिन की होगी।
चैत्र नवरात्रि शुभ तिथि-
- पहले दिन 2 अप्रैल 2022 को प्रतिपदा के दिन माता माँ शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना होगी।
- दूसरे दिन 3 अप्रैल को द्वितीया तिथि पर माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी।
- तीसरे दिन 4 अप्रैल को तृतीया तिथि पर माँ चंद्रघंटा की पूजा होगी।
- चौथे दिन 5 अप्रैल को चतुर्थी तिथि पर माँ कुष्मांडा की पूजा होगी।
- पांचवें दिन 6 अप्रैल को पंचमी तिथि पर माँ स्कंदमाता की पूजा होगी।
- छठे दिन 7 अप्रैल को षष्ठी तिथि पर माँ कात्यायनी की पूजा पूजा होगी।
- सातवें दिन 8 अप्रैल को सप्तमी तिथि पर माँ कालरात्रि की पूजा होगी।
- आठवें दिन 9 अप्रैल को अष्टमी तिथि पर माँ महागौरी की पूजा होगी।
- नौवें दिन 10 अप्रैल को नवमी तिथि रामनवमी पर माँ सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
- दसवें दिन 11 अप्रैल को दशमी तिथि पर नवरात्रि का पारणा होगा।