- Producer Binaiferr Kohli Shares Her Love for Diwali and Its Celebration on Screen
- निर्माता बिनैफर कोहली ने दिवाली के प्रति अपने प्यार को साझा किया
- राजेश कुमार ने गोवा में एक बेहतरीन पारिवारिक यात्रा के साथ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया
- अभिनेता पुरु छिब्बर ने दिवाली उत्सव के बारे में बात की
- दिवाली के दृश्यों को पर्दे पर पेश करना बहुत मजेदार है: पार्थ शाह
कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमले की कार्रवाई
इंदौर. कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में गत दिवस आबकारी विभाग इंदौर की संयुक्त टीमों द्वारा चोरल से लेकर सिमरोल तक के समस्त ढाबों की चेकिंग की गई. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ सिमरोल के महुआ व्यवसायियों के यहां महुआ विक्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में पाया गया कि किराना व्यवसायियों के यहां से महुआ आदिवासी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने हेतु क्रय किया जा रहा है। इसी तरह विगत दिनों सांवेर, महू, निरंजनपुर, लिंबोदी, राऊ, बीजलपुर इत्यादि क्षेत्रों में भारी मात्रा में महुआ से बने लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया था। उक्त घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए महुआ के विक्रय को नियंत्रित करने का संकल्प जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है.
भट्टी वालों को विक्रय न करने की हिदायत अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण में उपयोग में आने वाले महुआ लहान के विक्रय को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार महू के महुआ व्यापारियों को हाथ भट्टी निर्माण करने वाले लोगों को महुआ विक्रय न करने की सख्त हिदायत दी गयी व राजस्व विभाग के अमले के साथ उक्त दुकानों पर रखे महुआ लहान को सील किया गया.
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी ने बताया है कि महू के गोकुल गंज में दो दुकान और सिमरोल में चार दुकानों पर रखें महुआ लहान को आस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सील किया गया है.