- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
डीपी ज्वेलर्स के इंदौर स्थित शोरूम पर किया गया फॉरएवरमार्क का भव्य लॉन्च
खूबसूरत अभिनेत्री नेहा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं
इंदौर. शुद्धता और पारदर्शिता के लिए 80 वर्षों से प्रसिद्ध, डीपी ज्वेलर्स ने डी-बियर्स ग्रुप के डायमंड ब्रांड, फॉरएवरमार्क के साथ पार्टनरशिप की शुरुआत की, और इंदौर में अपने ज्वेलरी शोरूम पर फॉरएवरमार्क ब्रांड को लॉन्च किया। फॉरएवरमार्क डायमंड दुनिया के सबसे सावधानी से चुने गए डायमंड हैं, वहीँ डीपी ज्वेलर्स अपनी अद्भुत कारीगरी से निर्मित ज्वेलरी के लिए जाने जाते हैं।
इन दोनों ब्रांड्स का मिलकर काम करना ग्राहकों को आश्वस्त करता है कि उन्हें डायमंड ज्वेलरी के सबसे सुंदर और दुर्लभ कलेक्शंस देखने को मिलेंगे। लॉन्च के बाद, डीपी ज्वेलर्स ने 20 फरवरी से 1 मार्च, 2020 तक फॉरएवरमार्क ज्वेलरी के 300 से अधिक प्रीमियम डायमंड शोकेस का आयोजन किया है। इस विशेष ज्वेलरी का अनुभव करने के लिए डीपी ज्वेलर्स शोरूम में आपका स्वागत है।
इस मौके पर मौजूद, बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने कहा कि “इंदौर में डीपी ज्वेलर्स में फॉरएवरमार्क के लॉन्च के मौके पर मैं फॉरएवरमार्क और डीपी ज्वेलर्स द्वारा तैयार की गई शानदार डायमंड ज्वेलरी को पहनकर रॉयल फील कर रही हूं। दुनिया के 1% से भी कम डायमंड फॉरएवरमार्क डायमंड बनने के योग्य हैं। मुझे यकीन है कि इंदौर के लोग वास्तव में फॉरएवरमार्क और डीपी ज्वेलर्स के उत्कृष्ट कौशल और डिजाइन के साथ मिलकर बने इस विशाल कलेक्शन की सराहना करेंगे।
पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए, डी.पी.आभूषण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, विकास कटारिया जी ने कहा कि “फॉरएवरमार्क से जुड़कर हमें खुशी महसूस हो रही है। फॉरएवरमार्क दुनिया में डायमंड के 130 वर्षों से सबसे बड़े ब्रांड डी-बीयर्स ग्रुप का हिस्सा है एवं डायमंड ज्वेलरी का अग्रणी ब्रांड हैं। फॉरएवरमार्क अपने उपभोक्ताओं को दुनिया के बेहतरीन और शानदार ढंग से तैयार किए गए प्रीमियम क्वॉलिटी वाले सर्टिफायड डायमंड्स प्रदान करता है।
यह डायमंड्स बहुत ही दुर्लभ तरह के डायमंड है क्योंकि दुनिया भर के डायमंड्स में से सिर्फ एक प्रतिशत डायमंड्स ही फॉरएवरमार्क का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने यह भी कहा की फॉरएवरमार्क कस्टमर्स को परफेक्शन के साथ तराशे गए अद्भुत डायमंड्स उपलब्ध कराता हैं, जो एथिकल सोर्सिंग, क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन, इन्वेस्टमेंट वैल्यू और मूल्य-निर्धारण में पारदर्शिता रखते हुए संजोए गए है। हमारे डिजाइनों में फॉरएवरमार्क डायमंड का उपयोग न केवल ज्वेलरी की गुणवत्ता को बल्कि ग्राहकों के भरोसे को भी बढ़ता है।”
इस अवसर पर, फॉरएवरमार्क इंडिया के प्रेसिडेंट श्री सचिन जैन ने कहा कि “लगभग 80 वर्षों की विरासत के साथ, डीपी ज्वेलर्स इंदौर के बेहतरीन ज्वेलर्स में से एक है। फॉरएवरमार्क अपने पार्टनर का चयन ध्यानपूर्वक करता है और विशेष रूप से उन विशेषज्ञों के साथ काम करता है जो डायमंड को लेकर संवेदनशील होते हैं। डीपी ज्वैलर्स के साथ साझेदारी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उनके शानदार डिजाइन और कारीगरी फॉरएवरमार्क डायमंड की सुंदरता को बढ़ाते हैं, हमें उनके साथ काम करने पर गर्व है।
डी.पी.आभूषण लिमिटेड के सीईओ अमित बंडी जी ने इस साझेदारी के बारे में बताते हुए कहा की “डी.पी. ज्वेलर्स पर हमेशा से ही ग्राहक को सर्वोपरि मन जाता है एवं हमारी सभी गतिविधियां ग्राहकों को ध्यान में रखकर की जातीं हैं। डी.पी. ज्वेलर्स और फॉरएवरमार्क की साझेदारी से हम ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की विशिष्ट व अद्भुत श्रृंखला उपलब्ध करने में सफल होंगे, जो सभी को अगल ही अनुभव प्रदान करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस व लॉन्चिंग सेरेमनी में उपस्थित सभी अतिथिगण व मिडिया हाउसेस को उनकी विशेष उपस्थिति के लिए धन्यवाद भी दिया।”
फॉरएवरमार्क डायमंड दुनिया के सबसे सावधानी से चुने गए डायमंड हैं। प्रत्येक फॉरएवरमार्क डायमंड कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरता है और एक अद्वितीय इंस्क्रिप्शन नम्बर प्राप्त करता है, जोकि यह दर्शाता है की ये डायमंड सबसे सुंदर और दुर्लभ डायमंड हैं। दुनिया के 1% से भी कम डायमंड इस इंस्क्रिप्शन के योग्य हैं। यह इंस्क्रिप्शन एक वादा है कि डायमंड को ध्यानपूर्णक व सभी मानकों को पूरा करते हुए चुना गया है। फॉरएवरमार्क के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, वेबसाइट www.forevermark.com विजिट करें।