- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
खुली भूमि की कराएं तार फेंसिंग: निगम आयुक्त
नाला ट्रैपिंग कार्य का निरीक्षण
इंदौर. आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह नाला ट्रैपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान खुली पड़ी भूमि पर सफाई करा कर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए.
निरीक्षण की शुरुआत कंडीलपूरा से की गई यहां पर स्थित नाले पर चल रहे आरसीसी का इनकेसिंग एवं नाला सफाई कार्य को देखा गया. यहां पर नाले के समीप लगे हुए कचरे को साफ कराने के निर्देश दिए गए. इसके पश्चात किला मैदान के सामने गुटकेस्वर मंदिर के पास नाले पर चल रहा है. नाला ट्रैपिंग कार्य को देखा गया.
यहां पर भी सफाई के निर्देश दिए गए तथा पीएचई के समीप खुली जमीन के बारे में भी जानकारी ली गई. खुली पड़ी भूमि पर सफाई करा कर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए .इसके पश्चात पचकुइयां पर चल रहा है नाला ट्रैपिंग कार्य को देखा जहां पर नाले में आ रहे पानी के रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, यहां से दास बगीची मैं नाला डायवर्सन के कार्य को अवलोकन किया गया यहां पर भी सफाई कराने के निर्देश जोनल अधिकारी जी डी सुतार को दिए गए.
निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त संदीप सोनी, रजनीश कसेरा, उपायुक्त कैलाश जोशी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सुनील गुप्ता, सहायक यंत्री आर एस देवड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
कचरा संग्रहण वाहन में पीछे लगेंगे 3 बीन
किला मैदान चौराहे पर कचरा संग्रह वाहन में पीछे की ओर लगी तीन डस्टबिन का अवलोकन किया. वाहन के पीछे लगे 3 बीन में से 1 बीन में ट्यूबलाइट, बल्ब पेंट की डिब्बे, बैटरी, सेल आदि तथा दूसरे डब्बे में सेनेटरी नैपकिन, डायपर, मास्क, ग्लब्स इत्यादि तथा तीसरे बीन में पुराने कंप्यूटर के पार्ट्स, इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल इत्यादि का संग्रहण किया जाएगा.
वाहन में लगी बिन का ढक्कन भारी होने से तथा उसमें उठाने के लिए कुंडी नहीं लगी होने से ढक्कन का वजन कम करने और कुंडी लगाने के निर्देश दिए गए गाड़ी के नंबर दिखाई देते रहें उसके लिए भी गाड़ी नंबर ऊपर की ओर लिखाने के निर्देश दिए!