रोटरी क्लब की प्रकृति के साथ ग्रीन शपथ

इंदौर. रोटरी क्लब आफ इंदौर का संकल्प शपथ ग्रहण समारोह अनूठे अंदाज में स्कीम नं.113 में स्थित गार्डन में आभाकुंज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित वंचित वर्ग की कक्षा एवं आनंद सॢवस सोसायटी मूक बाधिर संस्था के दिव्यांग बच्चों  के साथ मिलकर पौधारोपण कर मनाया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदम श्री जनका पलटा,शंकर लालवानी अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण, अजीत जैन शपथ अधिकारी, राज जयङ्क्षसंघानी विशेष अतिथि, राधिके खन्ना, सुधीन्द्र मोहन शर्मा के विशेष आतिथ्य में ग्रीन इंस्टालेशन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष नितिन सोलंकी के द्वारा किया गया. रोटरी क्लब आफ इंदौर संकल्प की ओर से ट्री गार्ड प्रदान किये गये और वंचित वर्ग एवं दिव्यांग बच्चों ने इन पौधों को ध्यान रखने की शपथ ली.
क्लब के अध्यक्ष के रूप में मनीष मंडलोई, हतीम अनंत सचिव, कोषाध्यक्ष नितिन सोलंकी, ज्ञानेन्द्र पुरोहित, सुधीन्द्र मोहन शर्मा, अनुज मालिक, मनेाज माखीजा, पंकज कासलीवाल ने बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के रूप में शपथ ली. इनको शपथ अजीत जैन पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटरी के द्वारा दिलाई गई. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज सिंघानी सहायक मंडलाध्यक्ष के द्वारा क्लब के सादगीपूर्ण प्रकृति के साथ हुए इस आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शंकर लालवानी ने कहा कि कई सामाजिक संस्थाएं एवं क्लब अपना शपथ ग्रहण बडी-बड़ी होटल में करते है, लेकिन रोटरी क्लब आफ संकल्प के  द्वारा कार्यक्रम में लगने वाला पूरा पैसा पौधारोपण में व्यय किया गया. यह काबिले तारीफ है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनक दीदी ने कहा कि कई लोग पौधे तो लगा देते, किंतु बाद में कोई ध्यान नहीं रखता. उन्होंने कहा कि बहाई ग्राम में शेहतूत का पौधा लगाया था.
आज इसकी तीसरी पीढ़ी भी आ गई. इसकी कोपल लेकर में नारियल के खोल में लाई हूं, इसे रोपना है. क्लब के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पुरोहित ने वाॢषक प्रतिवेदन पढ़ा. अतिथियों का स्वागत दिव्यांग एवं वंचित वर्ग के बच्चों के द्वारा बनाये गये गुलदस्ते स्मृति चिन्ह के द्वारा मोनिका पुरोहित, ललिता शर्मा, रश्मि माखीजा के द्वारा किया गया. आभार क्लब के सचिव हातिम के द्वारा माना गया.

Leave a Comment