- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री हालिया महामारी संकट के दौरान एक बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए आई एक साथ!
संपूर्ण भारतीय टेलीविजन बिरादरी वर्तमान महामारी संकट के दौरान एक बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए एक साथ आई है। ऐसे समय में जब हर कोई इस लॉकडाउन के बीच घर पर बोर हो रहा है, इस वीडियो का उद्देश्य सभी को प्रोत्साहित करना है।
टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों और रचनाकारों ने एक साथ मिलकर एक आकर्षक वीडियो बनाया है, जो बहुत ही रोचक तरीके से घर पर रहने के महत्व को हाईलाइट करता है।
इस वीडियो के बारे में एकता कपूर कहती है “यह वीडियो हमारे देश के टेलीविजन निर्माता संघ द्वारा एक सामूहिक प्रयास है। हालिया स्थिति में हमें पहले से कहीं अधिक एकीकृत होने की ज़रूरत है। और इसकी आम भाषा मनोरंजन की है।
हमने अपने सभी टॉप टीवी सितारों को इसमें शामिल किया है ताकि यह लोगों के साथ जुड़ सके। हम सब इसमें साथ हैं और यह लोगों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित करने का हमारा प्रयास है।
वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला, मौनी रॉय, शैलेश लोढ़ा, अनीता हसनंदानी, रोहिताश गौड़, मनीष पॉल, करिश्मा तन्ना आदि जैसे टॉप टेलीविजन कलाकार नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें रेमो डिसूजा भी हैं।
वीडियो में उन प्रोडक्टिव तरीकों के बारे में भी बात की गई है जिसके सहारे हम अपने घरों के अंदर समय बिता सकते हैं।
टेलीविज़न बिरादरी के प्रतिष्ठित और टॉप सदस्यों के साथ, एकता कपूर ने इस पहल के लिए सभी को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।