- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
भारत के जाने-माने स्पोर्ट्स चैम्पियंस ने हर्बलाइफ न्यूट्रीशन के साथ अपनी साझेदारी को बरकरार रखा
मनिका बत्रा, लक्ष्यह सेन और मैरी कॉम ने एक हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाजइल को प्रोत्सा्हित करने के लिये ‘हर्बलाइफ न्यूखट्रीशन के साथ साझेदारी की है
नेशनल, जनवरी 2021 : न्यूकट्रीशन में दुनिया की प्रमुख कंपनी हर्बलाइफ न्यू्ट्रीशन ने वर्ष 2021 के लिए अपने प्रायोजित एथलीटों के साथ अनुबंध का नवीकरण करने की घोषणा की है। कंपनी दुनिया की जानी-मानी बॉक्सिंग चैम्पियन और पद्मविभूषण से सम्माननित, मैरी कॉम, भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और ‘राजीव गांधी खेल रत्न विजेता’, मनिका बत्रा और भारत के बैंडमिटन सेंसेशन, लक्ष्यन सेन के साथ अपने सहयोग को जारी रख रही है।
हर्बलाइफ न्यूपट्रीशन इन प्रायोजित एथलीटों के साथ मिलकर काम करेगी और उच्चत गुणवत्तान वाले खेल प्रदर्शन के लिये न्यूट्रीशन और वेलनेस का प्रचार-प्रसार करेगी।
हर्बलाइफ न्यूपट्रीशन वैज्ञानिक रूप से शोध किये गये प्रोडक्टक बनाने में सबसे आगे है, जिससे बेहतरीन एथलेटिक प्रदर्शन को बल मिलता है। यह कंपनी अपनी मौजदूगी वाली सभी कम्यू निटी में अच्छीा हेल्थ तथा न्यूसट्रीशन को प्रचारित करने का काम लगातार करती आ रही है।
आठ बार वर्ल्डत बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने वाली और पद्मविभूषण से सम्माेनित, मैरी कॉम का कहना है, ‘’मुझे हर्बलाइफ न्यूनट्रीशन परिवार बेहद पसंद है और जिस तरह वह भारत की अलग-अलग कम्युीनिटी में हेल्दील तथा एक्टिव लाइफस्टायइल को प्रचारित करने का काम कर रही है, वह काबिलेतारीफ है। स्वयस्थट रहने के लिये, खासकर इस मुश्किल वक्तल में संतुलित पोषण और रोजाना एक्सकरसाइज करना बहुत जरूरी है।‘’
हर्बलाइफ न्यू ट्रीशन के साथ साझीदारी जारी रहने की बात पर, भारतीय टेबल टेनिस चैम्पियन मनिका बत्रा कहती हैं, ‘’मेरा मानना है सेहतमंद रहने की शुरुआत अच्छाब खाने, आपकी लगन और अपने ऊपर पूरा विश्वा स रखने से आरंभ होती है। हर्बलाइफ न्यूहट्रीशन, हेल्दीर एक्टिव जीवन जीने और उसे बेहतर बनाने के अपने दमदार संदेश के साथ, हमेशा ही लोगों को बेहतर बनने के लिये प्रेरित करती है। हर्बलाइफ न्यू ट्रीशन परिवार का हिस्सा बने रहना वाकई बेहद खास अनुभव है।
इस घोषणा के बारे में अपनी राय देते हुए, भारतीय बैडमिंटन सनसनी, लक्ष्यर सेन कहते हैं, ‘’इस साल हममें से कई लोगों को स्वेस्थय रहने का महत्वन समझ में आया है। साथ ही उन्हें पता चला है कि एक्टिव रहने के लिये अपनी इम्युंनिटी को मजबूत बनाना, संतुलित आहार लेना और सकारात्म क सोच रखना कितना जरूरी है।
संतुलित पोषण लेना और एक्टिव बने रहना, ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत करने जितना ही महत्व पूर्ण है। हर्बलाइफ न्यूलट्रीशन के साथ अपनी साझीदारी जारी रखते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हेल्दीर और एक्टिव जिंदगी जीना और इसे किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है, इस बारे में लोगों को जागरूक करने का संदेश देने का काम करना सम्माेन की बात है।‘’
इस बारे में अपनी राय देते हुए, अजय खन्नाा, वाइस प्रेसिडेंट व इंडिया कंट्री हेड, हर्बलाइफ न्यू ट्रीशन ने कहा, ‘’हर्बलाइफ न्यू।ट्रीशन को प्रायोजित एथलीटों के साथ अपनी साझीदारी को आगे बढ़ाते हुए तथा उनके शानदार सफर का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे ब्रांड की सोच और उनके मूल्यों में काफी समानता है।
पिछले दो दशकों में, हमने इस बात पर जोर दिया है कि सफल एथलीट्स तैयार करने के लिये न्यू ट्रीशन बेहद जरूरी है। इन एथलीट्स के साथ जुड़कर, हम भारतीय पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के लिये एक बेहतर तथा मजबूत भविष्ये बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्तम बनायेंगे।‘’
वह आगे कहते हैं, ‘’संतुलित न्यूिट्रीशन और एक एक्टिव लाइफस्टाेइल पहले से कहीं ज्यायदा महत्वापूर्ण हो गई है। इस साझीदारी से हमें पूरे देश में इस संदेश को पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे ना केवल युवाओं में जागरूकता लाने, बल्कि हर उम्र के लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी।‘’