जूनियर्स ने एचएमजी कप और सीनियर्स ने लॉयन्स ऑफ एरिक बेनी कप जीता
दिल्ली पब्लिक स्कूल में एरिक बेनी ग्रीष्मकालीन आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन
इंदौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में एरिक बेनी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के आवासीय फुटबाल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर फेज-3 का समापन बुधवार को हो गया है। दिनांक 26 मई 2019 से चल रहे शिविर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों ने फुटबॉल के विभिन्न कौशलों एवं तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जर्मन कोच माइक हिलबिग व स्पेनिश कोच सेंटियागो ग्रासिया ने अपनी टीम के साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार की सामरिक तकनीकों तथा कौशल का बहुत बारिकी से प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर के आखिरी दिन मैत्री मैच खेले गए। जिसमें जूनियर टीम ने एच.एम.जी. कप तथा सीनियर टीम ने लॉयन्स ऑफ एरिक बेनी कप जीत कर सभी को गौरान्वित किया।
व्यक्तिगत स्पर्धा में शिबिक राजपाल, रूचिल कुलकर्णी, वेदान्त काबरा तथा गुरू दर्शन चौहान ने आइकाॅनिक प्लेयर का खिताब जीता। मानस शेट्टी को Ballon d’ Or Cup उनके उच्चतम प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षाणर्थीयो को उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
शिविर के आखिरी दिन विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए जेएसडब्ल्यूएस चेयरमैन श्री हरिमोहन गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी श्री अभिषेक मोहन गुप्ता, डायरेक्टर श्री फैजल मीर खान, प्रिंसिपल श्री अजय कुमार शर्मा ने बधाई दी है।