- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
करिश्मा कपूर और शमिता शेट्टी मेघावी उद्यमियों, चैंपियंस और एक्टर्स को ‘ACE बिज़नेस अवार्ड्स’ वितरित करेंगी
ACE बिज़नेस अवार्ड्स २०२० के सौजन्य से देश भर से आये छोटे – बड़े उद्योगपती और
स्थानीय भाषा की फिल्मो में काम करनेवाले मेघावी कलाकारों को अवार्ड्स से पुरस्करित किया
जायेगा। तरह तरह के ‘NGO’ को भी उनके कामो की सरहाना करते हुवे अवार्ड्स से नवाज़ा जायेगा।
अवार्ड्स शो का आयोजन बैंगलुरु के जे डब्लू मैरियट होटल में २८ फरवरी को किया जायेगा। इस भव्य इवेंट में कई ऐसे लोग शिरकत करेंगे जिन्होंने अपनी कलाकारी के जादू से आपको मोहित किया है. करिस्मा कपूर, शमिता शेट्टी, अंकित तिवारी, क्रिकेटर इरफ़ान पठान और श्रीसंथ जिनको कौन नहीं जनता है ,ऐसे नाम कलाकार , सेलिब्रिटीज और संगीत की चकाचौंद के बिच अवार्ड्स के लिस्ट में शामिल होंगे। इससे देखकर आप बेशक कहेंगे की ये शक्श वाकेही हकदार है इस अवार्ड्स का.
राज और शेल्ली लाथेरा जोकि फाउंडर है FAQ इवेंट्स एंड मीडिया और ACE बिज़नेस मैगज़ीन के, ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है ,” हम ऐसे छुपे चेहरों को रौशनी में लाना चाहते है जिससे दुर्भाग्यवश अभी तक कोई ढंग का प्लेटफार्म नहीं मिल पाया। हम उनके कामो की फेहरिस्त आप तक पहुंचने का काम रहे है।”
ये मंच छोटे-बड़े सभी उद्यामियों के लिए एक एक्सहिबिशन की तरह होगा जहा वो अपने कामो की नुमाईश कर पाएंगे. समारोह को लेक्सुस इंडिया ईवम हेयर स्किन फैक्ट्री स्पोंसर कर रहा है और सौ से ज्यादा विभिन्न इंडस्ट्रीज हेल्थ केयर , रिटेल, फ़ूड एंड बेवरेज, टेक्नोलॉजी , रियल एस्टेट , एजुकेशन, ट्रावेल, इत्यादि अपने हुनरों और प्रोडक्ट्स की नुमाईश करेंगे।
इसके अलावा फैशन प्रेमियों के लिए भी यहाँ बोहोत कुछ है. प्रीमियम लेबल रिया एंड शेल्ली
COUTURE का लॉन्च होगा. भारत की टॉप मॉडल्स चमकीले कपड़ों में लिपटी रैंप को अपने जलवे से देहका देंगी। अपने दिल पर काबू रखियेगा क्युकी संगीत और थिरतकी हुवी कमर आपके दि की धड़कन जरूर तेज़ करदेंगी, देखिएगा।