- Did you know Somy Ali’s No More Tears also rescues animals?
- Bigg Boss: Vivian Dsena Irked with Karanveer Mehra’s Constant Reminders of Family Watching Him
- Portraying Diwali sequences on screen is a lot of fun: Parth Shah
- Vivian Dsena Showers Praise on Wife Nouran Aly Inside Bigg Boss 18: "She's Solid and Strong-Hearted"
- दिवाली पर मिली ग्लोबल रामचरण के फैन्स को ख़ुशख़बरी इस दिन रिलीज़ होगा टीज़र
भारत में लॉन्च हुई नयी BMW S 1000 XR
BMW मोटोराड इंडिया ने अपनी अंतराष्ट्रीय बेस्ट-सेलिंग एडवेंचर स्पोर्ट बाइक, नयी BMW S 1000 XR भारत में लॉन्च की है। नयी बाइक कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट(CBU) के रूप में BMW मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध है।
नयी BMW S 1000 XR किसी भी किस्म का समझौता नहीं करती है। यह एक ऑल-डे स्पोर्ट्स बाइक है जो अनूठे ढंग से स्पोर्टी और लंबी दूरी के परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल करती है। इसका स्पोर्टी अंदाज RR से आता है। GS की सीधी और आरामदेह सीट पोजिशन के साथ इसके शानदार एर्गोनॉमिक्सए हर मोड़ और सीधी सड़क का आनंद ले पाना मुमकिन बनाते हैं।
BMW ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट श्री आरलिंडो टेक्सेरा ने कहाए श्नयी BMW S 1000 XR एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है। यह एक पावर-पैक्ड परफॉर्मर है जो रेसट्रैक का वास्तविक अहसास आम सड़कों पर ले आती है।
अपने नए विकसित इंजन और एर्गोनॉमिक्स के साथ इसमें गजब की परफॉर्मेंस स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी तय की क्षमता है। एक अलग अनुभव का इंतजार कर रहे राइडर्स BMW S 1000 XR की अनेक खूबियों की ओर आकषर्क होंगे। किसी भी सफर के लिये यह बेमिसाल साथी हैए जो बाइकिंग के दीवानों को बिल्कुल नए स्तर पर मोटरसाइकिलिंग का आनंद प्रदान करेगी।
नयी BMW S 1000 XR को प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है और यह आइस ग्रे तथा रेसिंग रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत है .
नयी BMW S 1000 XR प्रो – INR 20,90,000
हर समय निश्चिंतता और प्योर मोटर साइकिलिंग का सफर बिना बाधा के जारी रखने के लिएए नयी BMWS 1000 XR को ष्तीन सालए अनलिमिटेड किलोमीटर्स की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ पेश किया गया है। इससमें वारंटी को चैथे और पांचवें वर्ष तक बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। रोड साइड असिस्टेंस, जो 24 x 7, 365 दिनों का पैकेज है, ब्रेकडाउन और टोइंग की सेवाएं सुनिश्चित करता है।
नयी BMW S 1000 XR ग्त् को भारत के महत्वपूर्ण केंद्रों में मौजूद ठडॅ मोटोराड अधिकृत डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेचा और सर्विस किया जाएगा। इनमें शामिल हैं – दिल्ली ;लुटियंस मोटोराडद्धए मुम्बई ;नवनीत मोटर्सद्धए पुणे ;बवेरिया मोटर्सद्धए चेन्नई ; ज्ञन्छ मोटोराडद्धए बेंगलुरु ;टस्कर मोटोराडद्धए अहमदाबाद ;गैलप्स ऑटोहॉज)ए कोच्चि ; म्टड ऑटोक्राफ्टद्धए हैदराबाद ; श्रैच् मोटोराडद्धए इंदौर ;म्यूनिख मोटर्सद्धए लखनऊ ;स्पीड मोटर्सद्धए चंडीगढ़ ;कृष्णा ऑटोमोबाइल्सद्धए जयपुर ;प्रताप मोटोराडद्धए रायपुर (म्यूनिख मोटर्स)ए कोलकाता ( व्ैस् प्रेस्टीज)ए कटक ( व्ैस् प्रेस्टीज) और रांची (टाइटेनियम ऑटोजद्ध। ब्व्टप्क् .19 के चलते टेस्ट राइड्स और डिलिवरीज लॉकडाउन अवधि को लेकर दिए गए सभी सरकारी निर्देशों के अनुसार शुरू की जाएंगी।