- Over 50gw of solar installations in india are protected by socomec pv disconnect switches, driving sustainable growth
- Draft Karnataka Space Tech policy launched at Bengaluru Tech Summit
- एसर ने अहमदाबाद में अपने पहले मेगा स्टोर एसर प्लाज़ा की शुरूआत की
- Acer Opens Its First Mega Store, Acer Plaza, in Ahmedabad
- Few blockbusters in the last four or five years have been the worst films: Filmmaker R. Balki
एफ15 के लाॅन्च के साथ ओप्पो ने भारत में अपना एफ सीरीज़ का पोर्टफोलियो मजबूत किया
16 जनवरी, 2020 – स्टाईल के साथ नए साल की शुरुआत करते हुए, अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ15 लाॅन्च किया है। ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ का नया उत्पाद, एफ15 डिज़ाईन के मामले में अद्वितीय है। यह केवल 7.9 मिमी पतला और 172 ग्राम वजन का है।
इस स्लीक स्मार्टफोन में लेज़र लाईट-रिफ्लेक्टिव बैक कवर है, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाकर स्टाईल पसंद करने वाले युवाओं के लिए एक आदर्श स्मार्टफोन प्रस्तुत करता है। ओप्पो एफ15 में 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाईड एंगल मैक्रो क्वाडकैम सेटअप है, जो फोटोग्राफी का बहुत प्रभावषाली अनुभव प्रस्तुत करता है।
लाईटनिंग ब्लैक एवं यूनिकाॅर्न व्हाईट कलर्स में उपलब्ध ओप्पो एफ15 स्टाईलिष अल्ट्रा-पोर्टेबल है एवं आन-द-गो रहने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन है। यह डिवाईस 24 जनवरी से आनलाईन एवं आफलाईन स्टोर्स पर 19,990 रु. के आकर्शक मूल्य में मिलेगा।
एफ15 के साथ ओप्पो का उद्देष्य इस मूल्य वर्ग में अपने ग्राहकों को बेहतरीन टेक्नाॅलाॅजी उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करना है।
इस लाॅन्च के बारे में श्री सुमित वालिया, वाईस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो उपभोक्ताओं को सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए सीमाओं का विस्तार करने में यकीन करता है। एफ सीरीज़ इस दृश्टिकोण का प्रमाण है और उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप अनेक खूबियां प्रस्तुत कर रही है।
एफ सीरीज़ में हमारा नया उत्पाद, ओप्पो एफ15 न केवल मनोरंजन, रचनात्मकता एवं स्पीड के नए आयाम प्रस्तुत करेगा, बल्कि अतुलनीय स्टाईलिश डिज़ाईन भी प्रदान करेगा। हमारा मानना है कि यह युवाओं को आकर्षित करेगा, जो अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन परफाॅर्मेंस एवं इसकी क्षमताओं का प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’
षानदार स्लीक डिज़ाईन एवं परफाॅर्मेंस
हाथ में आसान पकड़ के लिए बेहतरीन डिज़ाईन के साथ ओप्पो एफ15 की लाईटनेस बहुत ही उल्लेखनीय है। ओप्पो एफ15 में मिनिमलिस्ट डिज़ाईन तथा 7.9 मिमी. मोटाई है और यह केवल 172 ग्राम का है। इसका स्लिम डिज़ाईन सुनिश्चित करता है कि ओप्पो एफ15 आसानी से आपकी पाॅकेट में आ जाए और जेब में वजन भी महसूस न हो। इसके अलावा लेज़र-लाईट रिफ्लेक्टिव बैक कवर लाईट में डांसिंग कलर्स से प्रेरित है, जैसे पानी की तरंग के मध्य में सूर्य का प्रकाश प्रतिबिंबित हो रहा हो।
डिवाईस का मिनिमलिस्ट एवं डैपर डिज़ाईन इसके कैमरा सेटअप में समाहित है। इसके एक तरफ चार कैमरा हैं तथा कैमरा के आकार के तुल्य अद्वितीय एवं लंबी फ्लैशलाईट दी गई है। उठी हुई डेकोरेटिव रिंग के कारण कैमरा की सतह उठी हुई है, ताकि लेंस पर कोई स्क्रैच न लगे।
इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलाॅक 3.0 के द्वारा यूज़र केवल 0.32 सेकंड में डिवाईस को अनलाॅक कर सकते हैं। नई जनरेशन के इस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलाॅक में हार्डवेयर एवं साॅफ्टवेयर, दोनों में सुधार का समावेश है। इसकी वजह से यह स्मार्टफोन पिछली जनरेषन के स्मार्टफोंस से न केवल 20 प्रतिशत ज्यादा तेज है, बल्कि हार्डवेयर पर आधारित एंटी-फोर्जिंग टेक्नाॅलाॅजी द्वारा सुरक्षा बढ़ाता भी है।
इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ मीडियाटेक पी70 का समावेश है, जिससे ओप्पो एफ15 में पर्याप्त स्टोरेज के साथ स्मूथ अनुभव मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर, वूक फ्लैश चार्ज 3.0 है, जो निरंतर बाहर घूमने की अवधि में बहुत उपयोगी है। 4000 एमएएच की बैटरी के साथ ओप्पो एफ15 यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन पर सुगम कार्य एवं गेम खेलने का अनुभव प्रदान करेगा।
आपके हाथों में फोटोग्राफी की विस्तृत क्षमताएं
ओप्पो ने सदैव यूज़र्स के फोटोग्राफी के अनुभव में सुधार का प्रयास किया है। इस विरासत को आगे ले जाते हुए, ओप्पो एफ15 में बेहतरीन शाट्स के लिए 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड-एंगल मैक्रो क्वाडकैम दिया गया है। फोर-इन-वन पिक्सल काॅम्बिनेशन टेक्नाॅलाॅजी का उपयोग करते हुए इसके 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर ज्यादा विस्तार के साथ तीव्र इमेज कैप्चर करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं।
वाईड एंगल मोड में यूज़र्स 3 सेमी की अल्प दूरी पर भी मैक्रो का उपयोग कर सीधे फोकस कर सकते हैं। इससे विविध अनुप्रयोगों के लिए इमेज क्वालिटी में सुधार होता है तथा कम दूरी पर टैक्स्ट को ज्यादा तेजी से कैप्चर किया जा सकता है या फिर ओस की बूंदों, फूलों या कीड़ों के फोटो ज्यादा विस्तार के साथ आते हैं।
सामने की ओर ओप्पो एफ15 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट एवं रियर कैमरा में एआई वीडियो ब्यूटीफिकेषन फीचर के साथ नई एलगोरिद्म के द्वारा यह डिवाईस हर चेहरे का कस्टमाईज़्ड एनालिसिस प्रदान करती है। यह फीचर कस्टमाईज़्ड ब्यूटिफिकेशन एडजस्टमेंट्स का उपयोग करता है, जिससे फेषियल डिटेल्स में सुधार होता है।
इंटरनल जायरोस्कोप एवं इलेक्ट्राॅनिक इमेज स्टेब्लाईज़ेषन (ईआईएस) के साथ ओप्पो एफ15 में ओप्पो का अग्रणी एंटी-षेक वीडियो है। लगातार कांपती स्थितियों में भी ओप्पो एफ15 पर वीडियो शूट करना बहुत सुगम है तथा वीडियो ज्यादा स्पष्ट, साफ एवं स्थिर आते हैं। जो लोग वीडियो द्वारा अपनी स्टोरीज़ बताना चाहते हैं, उनके लिए ओप्पो एफ15 बहुत अच्छा विकल्प है।
इसके अलावा नाईट पोर्टेट मोड आपको अंधेरे में भी बेहतरीन पोट्र्रेट फोटोग्राफी करने में मदद करता है। पिछली जनरेषन के मुकाबले ओप्पो एफ15 का नाईट पोटेर्ªट मोड विशेष स्थितियों, जैसे अंधेरी गली, कम रोषनी वाले रेस्टोरैंट्स एवं पाक्र्स के लिए आप्टिमाईज़ किया गया है।
साथ ही इसके पोर्टेªट पहले के मुकाबले ज्यादा स्पश्ट आते हैं तथा पोट्र्रेट एचडीआर के साथ इस पर सीधी धूप पड़ने पर भी यह एक साथ अनेक फोटो लेता है और इंटैलिजेंट टेक्नाॅलाॅजी द्वारा उन सबका समावेश कर एक सर्वश्रेष्ठ फोटो निर्मित करता है। एडजस्टेबल पोर्टेªट बोके इफेक्ट के द्वारा आप पिक्चर को क्लिक करने के बाद अपनी पसंद के अनुसार बैकग्राउंड बोके इफेक्ट को एडजस्ट कर सकते हैं।
शक्तिशली साॅफ्टवेयर एवं हार्डवेयर के साथ रोचक गेमिंग व मनोरंजन
स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बाॅडी अनुपात 90.7 प्रतिशत है। एफएचडी$ एमोलेड स्क्रीन एवं 2400 ग 1080 रिज़ाॅल्यूशन द्वारा आपको गेमिंग एवं मनोरंजर का अल्ट्रा-क्रिस्प अनुभव मिलता है। ओप्पो एफ15 का उद्देश्य आपको यूट्यूब, नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राईम के वीडियो फुल एचडी में दिखाकर हाई डेफिनिषन अनुभव प्रदान करना है।