मैत्रेयी पद्मनाभन शिक्षक अलंकरण से पिंकी जोशी सम्मानित

इंदौर. श्रीमती मैत्रेयी पद्मनाभन शिक्षक अलंकरण 2018 का आयोजन विद्यालय में मुख्य अतिथि वी.एस. कोकजे और विद्यालय प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्यों, अन्य अतिथियों विद्यालय प्राचार्या, शिक्षकों एवं छात्रों के बीच किया गया. इस अवसर पर श्रीमती मैत्रेयी पद्मनाभन शिक्षक अलंकरण 2018 से शिक्षा के प्रति समर्पित एवं उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति की अमर ज्योति जलाने वाली सन्मति हायर सेकन्डरी स्कूल इन्दौर की प्राचार्या श्रीमती पिंकी जोशी को उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए मुख्य अतिथि ने श्री अग्रसेन विद्यालय में प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि 1942 से एक शिक्षिका के रुप में अपना शैक्षणिक जीवन प्रारंभ कर स्व. श्रीमती मैत्रेयी पद्मनाभन ने इन्दौर के शैक्षणिक जीवन में अपनी माण्टेसरी पद्धति के द्वारा अमूल्य सेवाएं प्रदान की है. उनकी सुदीर्घ, समर्पित एवं कर्मठ सेवाओं को स्मृति स्वरुप बनाने के लिए श्री अग्रसेन विद्यालय इन्दौर ने वर्ष 2002 से उनके नाम से यह अलंकरण प्रतिवर्ष प्रदेश के समर्पित एवं सेवाभावी किसी एक शिक्षक को प्रदान किया जाता है.
श्रीमती पिंकी जोशी ने अलंकरण से अलंकृत होने के बाद कहा कि शिक्षा यात्रा बिना जिम्मेदारी के पूर्ण नहीं होती. मेरी इस यात्रा में भी मेरे परिजन, अभिभावक और वर्तमान में मेरे स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है. मुख्य अतिथि वी. एस. कोकजेजी ने कहा कि इन्दौर में पिछले 50-60 वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करने में अनेक शिक्षाविदों का योगदान रहा है जिन्होंने अपनी शैक्षिक वृत्ति का पालन अत्यन्त ही कर्तव्यनिष्ठा से किया उसे कभी भी व्यवसायिकता का रुप प्रदान नहीं किया. अत: हम सभी को चाहिये के समाज में शिक्षा प्राप्ति के इस अधिकार से किसी को वंचित न करें

निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए मीनल सोने सम्मानित

इस वर्ष विद्यालय अपनी स्थापना के 31 वर्ष पूरे कर रहा है एवं विद्यालय प्रबंध समिति ने गत वर्ष से विद्यालय में निष्ठापूर्ण, प्रशंसनीय और सुदीर्घ शिक्षा सेवाऐं प्रदान करने वाले शिक्षक को श्री अग्रसेन विद्यालय शिक्षक अलंकरण से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में इस वर्ष श्रीमती मीनल सोले को विद्यालय में 26 वर्षो से सेवाऐं प्रदान करने हेतु इस अलंकरण से सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष गोपालदासजी मित्तल ने दिया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मृदुला पाटनी एवं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Comment