- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
फिल्म “भंगड़ा पा ले” का धमाकेदार पार्टी नंबर “पेग शेग” हुआ रिलीज
फिल्म “भंगड़ा पा ले” से मेकर्स ने हालही में “पेग शेग” यह गाना रिलीज़ किया जिसमे आपको सनी कौशल और रुख्शार ढिल्लन के बीच एक डांस की जुगलबंदी देखने मिलेगी l
यह गाना एक परफेक्ट पार्टी नंबर है जो आपको अपनी बीट्स पर झूमने पर मजबूर करदेगा यह गाने का वीडियो काफी दिलचस्प है क्युकी गाने की शुरवात रुख्शार के ठुमकों से होती है, और उसके बाद सनी कौशल उनके साथ कदम मिलते हुए नज़र आते है l पेग शेग को एक एनर्जेटिक पार्टी नंबर कहना गलत नहीं होगा l
आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा :”Sar par chadke bolegi, bhangra ki har beat
🕺🏻
It’s time to tap your feet to #PegSheg
🥃
Song out now: http://bit.ly/PegShegOfficialSong#BhangraPaaLe @sunnykaushal89@RuksharDhillon@ShriyaP@SnehaTaurani@RonnieScrewvala@shubhshivdasani@ipritamofficial@jam8studio@tipsofficial”
“भंगड़ा पा ले” दर्शकों को एक परफेक्ट पंजाबी ट्रीट देने के पूरी तरह से तैयार है l
तो, नए साल की एक खट्टी-मीठी शुरुआत करने के लियर तैयार हो जाइए, क्योंकि इस फ़िल्म में दो लव स्टोरी के साथ दर्शकों को प्यार का डबल डोज़ देखने मिलेगा जो निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी।
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, ‘भांगड़ा पा ले’ स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 3 जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।