- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
प्रेस्टीज संस्थान द्वारा “प्रज्ञा -2020” का आयोजन
आई आई टी दिल्ली के हार्दिक अग्रवाल, आईसीएफएआई हैदराबाद के तुलसी निखिल शर्मा प्रतिगयोगिता के विजेता, उपविजेता घोषित किए गए
इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा 18वीं राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रतियोगिता “प्रज्ञा -2020” का आयोजन किया गया।
आई आई टी दिल्ली के हार्दिक अग्रवाल एवं आई सी एफ ऐ आई हैदराबाद के तुलसी निखिल शर्मा को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए रिपोर्ट के आधार पर प्रतियोगिता का विजेता एवं उपविजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगीता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित बी स्कूल्स – आईआईटी (दिल्ली), ग्लोबसिन बिजनेस स्कूल (कोलकाता), सिम्बायोसिस (नागपुर), सिम्बायोसिस (इंदौर), राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (राउरकेला, श्री जयरामभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) – एनआईसीएम (गांधी नगर), केएस स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, गुजरात यूनिवर्सिटी (अहमदाबाद), एन एम आई एम् एस (मुंबई), पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी (पांडिचेरी),आई सी एफ ऐ आई (हैदराबाद), टी जी पी एस एस कॉलेज, गुंटूर, आंध्र प्रदेश तथा इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के 5 छात्रों सहित 23 छात्र छात्राओं ने ने भाग लिया तथा समर इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रोजेक्ट सम्मिट किया।
प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों ने अपनी सीख, सफलताओं तथा समर इंटर्नशिप के दौरान उत्पन्न हुए चुनैतियों के अनुभवों को भी साझा किया।
सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया गया।