‘राज 3’ के सेट डिजाइनर रजत पोद्दार करेंगे स्टार प्लस के ‘दिव्य दृष्टि’ का सेट डिजाइन

Related Post

स्‍टारप्‍लस अपने आगामी अनूठे शो ‘दिव्‍य दृष्टि’ के साथ एक बार फिर दर्शकों को हैरान करने को तैयार है। ‘दिव्‍य दृष्टि’ दो बहनों की कहानी है, जिन्‍हें सुपर पावर्स मिली हुई हैं।

दृष्टि जहां भविष्‍य देख सकती है वहीं दिव्‍य के पास उसे बदलने की अद्भुत क्षमता है। इस शो की स्‍टार कास्‍ट में सना सईद, नायरा बनर्जी और संगीता घोष जैसे दिलकश सितारे हैं।

इस शो के मेकर्स सबसे परफेक्‍ट शो के लिये कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसलिये उन्‍होंने ‘दिव्‍य दृष्टि’ का सेट डिजाइन करने के लिये रजत पोद्दार को शामिल किया है। रजत एक जाने-माने प्रोडक्‍शन डायरेक्‍टर और आर्ट डिजानर हैं।

उन्‍होंने ‘राज़ 3’, ‘बर्फी’ जैसी फिल्‍मों के साथ इस इंडस्‍ट्री में अपनी छाप छोड़ी है। अपने बेमिसाल काम और बारीक डिजाइनिंग के लिये जाने जाते हैं, हमें इस बात का इंतजार ही नहीं हो रहा है कि ‘दिव्‍य दृष्टि’ का सेट कैसा होने वाला है।

Leave a Comment