शेयरचैट एजुकेशन रिपोर्टः हिंदी उपयोगकर्ता कैसे सीख रहे हैं

-शिक्षा के प्रति रूचि और इससे जुड़े कंटेंट में बढ़ोतरी हुई, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ज़ोर

एक ऐसे देश में जहां शिक्षा का सबसे ज़्यादा महत्व दिया जाता है, 5 सितम्बर को देश भर में मनाया जाने वाला षिक्षक दिवस देष के ‘गुरूओं’ को सम्मान देने का महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रीय सोशल नेटवर्किंग ऐप शेयरचैट ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के बीच षिक्षा के रूझान साझा किए हैं।

मुख्य विषयों जैसे परीक्षा के सुझाव और शाॅर्टकट्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए यह रिपोर्ट भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्लेटफाॅर्म के इस्तेमाल पर रोषनी डालती है, जिसके अनुसार कर्नाटक में, खासतौर पर ‘शिक्षा’ पर आधारित यूज़र जनरेटेड कंटेंट में 3190.54 फीसदी की वृद्धि हुई है। इससे साफ है कि भारतीय लोग लर्निंग में अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं।

सुनील कामथ, चीफ़ बिज़नेस आॅफिसर, शेयरचैट ने कहा, ‘‘शेयरचैट में हम हमेशा से अपने उपयोगकर्ताओं को प्रासंगिक एवं स्थानीय कंटेंट उपलब्ध कराते रहे हैं। इस साल की एजुकेशन रिपोर्ट दर्शाती है कि हम अपने उपयोगकर्ताओं में हमारे प्लेटफाॅर्म के ज़रिए ऐसे मामलों में सक्षम बना रहे हैं, जो उनके लिए मायने रखते हैं जैसे अध्ययन और अध्यापन। हमने हर बाज़ार का अध्ययन किया है और पाया है कि षिक्षा से जुड़े यूज़र जनरेटेड कंटेंट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

यहां यह तथ्य रोचक हैै कि उपयोगकर्ता अन्य उपयोगकर्ताओं की जानकारी और कौषल बढ़ाने के लिए तैयारी के सुझाव एवं ट्यूटोरियल्स के बारे मे जानकारी साझा करते हैं। यह रिपोर्ट इस बात की भी पुष्टि करती है कि ग्रामीण भारत हमारी तरह बहुत कुछ सीखने के लिए सोषल मीडिया ऐप्लीकेषन्स का इस्तेमाल कर रहा है।’’

रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु:
परीक्षा के लिए प्रोत्साहन हिंदी उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे रोचक विषय है।
रिपोर्ट बताती है कि परीक्षा के लिए प्रोत्साहन, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स हिंदी उपयोगकर्ताओं के लिए चर्चा के मुख्य बिन्दु हैं। पिछले साल शिक्षा से जुड़े यूज़र जनरेटेड कंटंेट की बात करें तो हिंदी उपयोगकर्ताओं की संख्या में 190.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment