- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बाणेश्वरी कावड़ यात्रा में शिवरथ बना आकर्षण
इन्दौर. गत रविवार को इंदौर से एवं सोमवार को महेश्वर से प्रारंभ हुई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के साथ चल रहे शिव रथ और अन्य झांकियों का आकर्षण मार्ग के गांवों-कस्बों में देखने को मिल रहा है. मानपुर से महू के बीच जगह-जगह हुए स्वागत सत्कार के दौरान इस रथ में प्रदर्शित की जा रही शिवराज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों का रूझान भी देखने को मिल रहा है। जामली में आकाश विजयवर्गीय एवं उनके साथियों ने यात्रियों का स्वागत किया।
आज सुबह मानपुर से प्रारंभ हुई यात्रा के स्वागत का सिलसिला मानपुर से ही शुरू हो गया था। पुष्पकुंज गार्डन पर हजारों कावड़ का एक साथ पूजन करने के बाद जैसे ही कावडिय़ों का काफिला नगर से होकर निकलने लगा, जगह-जगह यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला के स्वागत का सिलसिला भी चलता रहा. मानपुर से महू के बीच कम से कम 20 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया।
महू में रात्रि को पहुंचने के बाद डिडवानिया धर्मशाला में भजन एवं संगीत के कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. यात्रा गुरूवार की शाम को इंदौर पहुंच जाएगी. कावड़ यात्रा गुरूवार को महू से प्रारंभ होकर राऊ होते हुए संध्या को अन्नपूर्णा रोड स्थित द्वारका गार्डन पहुंचेगी और शुक्रवार को सुबह 9 बजे अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद नगर भ्रमण पर निकलेगी। अन्नपूर्णा मंदिर से महूनाका, कलेक्टोरेट, पंढरीनाथ, यशवंत रोड़, जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, इमली बाजार, सदर बाजार, मरीमाता चौराहा, बाणगंगा होते हुए रात्रि को कावड़ यात्री रेवतीरेंज पहुंचेंगे।