- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
स्नेहा वाघ की नई पसंद- मांडला आर्ट
आसान सी भूमिकाओं से लेकर एण्डटीवी के ‘कहत हनुमान जय श्री ‘ में बाल हनुमान की माता अंजनी बनने तक, स्नेहा वाघ चुनौतीपूर्ण भूमिकायें निभाने के लिए मशहूर हैं। सभी जानते हैं कि स्नेहा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस अभिनेत्री में एक कलाकार भी छिपा है?
स्नेहा को पेन्टिंग करना पसंद है, क्योंकि इससे उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। यह अभिनेत्री कुछ समय से मांडला और ज़ेन टैंगल आर्ट में हाथ आजमा रही है और कुछ सुंदर डिजाइन भी बना चुकी है।
उनका कहना है, ‘‘मुझे पेन्टिंग पसंद है, खासकर मांडला और ज़ेन टैंगल्स। इससे मेरी रचनात्मकता बढ़ती है। यह पेन्टिंग्स मेरे जीवन के कुछ पहलूओं को प्रतिबिम्बित करती हैं और उसे खूबसूरत सार देती हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मांडला शब्द संस्कृत से आता है, जो संपूर्णता की अनुभूति देता है। यह एक अलग प्रकार की कला है, जो आध्यात्मिक संतुलन पाने में मदद करती है। इन डिजाइनों का ज्यामितीय विन्यास दिमाग को शांत करता है और मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत शांति देता है। यह मेरे विचारों को और बेहतरीन बनाता है और मेरी एकाग्रता बढ़ाता है।’’
स्नेहा अक्सर पेन्टिंग करती हैं और उन्होंने अपनी कला कुशलता को फ्रेम्स में कैद भी किया है और उन्हें अपने घर की दीवारों पर सजाया है। कला और रचनात्मकता के मामले में उनकी प्रतिभा का कोई सानी नहीं है।