- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अमेरिका के फुटवियर ब्रांड, स्टीव मैडेन ने इंदौर में अपना पहला स्टोर खोला
इंदौर, अमेरिका के नामचीन फैशन फुटवियर और एक्सेसरी ब्रांड, स्टीव मैडेन ने इंदौर में अपना पहला स्टोर खोला है। यह स्टोर इंदौर के सी-21 मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खोला गया है। भोपाल के बाद मध्य प्रदेश में कंपनी का यह दूसरा स्टोर है।
रॉक एंड रोल से प्रेरणा लेकर स्टीव मैडेन ने शहर के लोगों की रुचि और पसंद को ध्यान में रखते हुए ऐसे डिजाइन बनाए हैं, जो रोचक व रचनात्मक होने के साथ कभी वाईल्ड हों और हर अवसर के लिए उपयुक्त हों। इसी भावना के साथ ब्रांड के नए स्टोर में महिलाओं के लिए फेस्टिव सीजन का आधुनिक कलेक्शन ‘ग्लिट्ज एंड ग्लैम’ है, जिसमें राईनस्टोन स्टडेड हाई हील, पंप्स से लेकर कैज़्युअल शू तक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी, जो उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देगी। यह आकर्षक एवं फाॅईल के साथ एम्बाॅस्ड संग्रह हर परिधान के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। पुरुषों के लिए यहां बेहतरीन संग्रह है, जो उन्हें हर अवसर के लिए तैयार रखेगा। इस संग्रह में पुरुषों के लिए कैज़्युअल स्नीकर, क्लासिक लोफर और फाॅर्मल जूते हैं।
फेस्टिव कलेक्शन के अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए ‘एथलेज़र’ की सच्ची भावना को समाहित करने वाले विवध स्नीकर हैं। स्टीव मैडेन सीज़न के सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेंड, ‘बिग बाॅटम’ स्नीकर्स पेश करने वाले शुरुआती ब्रांडों में से एक है। ये नए शू फैशन के अनुरूप हैं और हर जगह पहने जा सकते हैं।
इस अवसर पर स्टीव मैडेन इंडिया के बिजनेस हेड सोमदेब बसु ने कहा, ‘‘हम स्टीव मैडेने में अपने रिटेल स्टोर को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान बीते कुछ महीनों के दौरान हमें अच्छा रिस्पांस मिला है जिससे हम खुश हैं। हम अत्यधिक उत्साहित हैं कि हमने इंदौर में स्टोर खोला है। हमें आशा है कि स्टीव मैडेन शहर का लोकप्रिय फैशन फुटवियर और एक्सेसरी ब्रांड बन जाएगा।’’