- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
प्यारे और वफादार जेके ने श्रीकांत तिवारी की तारीफ में कसीदे पढ़े और अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन में दोनों के बेमिसाल रिश्तों को याद किया
द फैमिली मैन के बहुप्रतीक्षित नए सीजन को लेकर दीवानगी और उत्सुकता बरकरार रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने एक वीडियो पेश किया है, जिसमें शारिब हाशमी द्वारा निभाया गया किरदार जेके अपने बॉस श्रीकांत तिवारी के साथ बने अपने जबर्दस्त और अकल्पनीय रिश्तों का बखान करता दिखाई दे रहा है। नॉन-स्टॉप दिल्लगी, चुहल, हंसी-ठट्ठा और यारीबाजी उनके कामकाजी रिश्ते का एक अहम पहलू था, जो हास्य पैदा करने के साथ-साथ कहानी को आगे भी बढ़ाता था।
इस वीडियो में हम जेके को दोनों के बीच बना कामकाजी तालमेल याद करते देखते हैं और यह भी महसूस कर सकते हैं कि एक ही सिक्के के ये दोनों पहलू सुभीते से काम करने के लिए एक-दूसरे पर किस तरह निर्भर थे। स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और खान-पान; खासकर वड़ा-पाव खाने के लिए दोनों की दिलचस्पियां एकदम मिलती-जुलती थीं।
इसके साथ-साथ कार्य-नीति के मामले में यह जोड़ी बेहद कड़क थी और एक-दूसरे के लिए जान लड़ा देती थी। कुछ मौकों पर किसी समस्या का हल निकालने के तरीकों को लेकर दोनों के बीच मतभेद भी पैदा होते थे, लेकिन इसका उन्हें फायदा ही मिलता था। दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति गहरा सम्मान भी नजर आता था।
उनके साहचर्य में कामकाज का सटीक मिश्रण मौजूद था, लेकिन मौज-मस्ती करने और एक-दूसरे की टांग खींचने से दोनों कभी नहीं चूकते थे। आम तौर पर हम जो जूनियर और सीनियर वाला तालमेल देखते हैं, दोनों की भागीदारी उससे बहुत परे थी। यह साझापन उनके दफ्तर के कामकाज तक ही सीमित नहीं था, बल्कि व्यक्तिगत मामलों में भी वे एक-दूसरे को मशविरा देने और मदद करने के लिए तत्पर रहते थे।
इस जोड़ी को देखते हुए और याद करते हुए हर कोई द फैमिली मैन के नए सीजन के लिए बेताब है, जो 12 फरवरी, 2021 को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियामणि, शरद केलकर और सामंथा अक्किनेनी की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।