- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
राधे राधे बाबा का भक्तों ने किया पाद पूजन
इंदौर. छत्रीपुरा मेनरोड स्थित श्री राम हनुमान मंदिर,राधे राधे बाबा आश्रम पर दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 राधे राधे बाबा के पावन सानिध्य मे मनाया गया.
राधे राधे बाबा भक्त मंडल द्धारा आयोजित महोत्सव मे सुबह से ही हजारो भक्तो का जनसैलाब गुरू पाद पूजन करने के लिये उमडा,कई भक्तो ने गुरू दीक्षा ली. गुरू पूर्णिमा महोत्सव मे रविवार को सुबह 10 बजे श्रीराम भक्त हनुमानजी की पूजा अर्चना वेद मंत्रो के साथ की गई. गुरू पाद पूजन अचार्यो व पंडितो के मंत्रो के बीच किया गया.
इसके बाद महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राधे राधे बाबा का हजारो भक्तो ने तिलक लगाकर गुरू पाद पूजन व चरण पादुका का पूजन हल्दी कंकू,चंदन,दूध दही सहित पुष्प चढाकर साधु संतो के सानिध्य व पंडितो के वेद मंत्रोच्चार के बीच किया हार फूल माला पहनाकर गुरू के चरणो का वंदन किया व गुरू को शीश झुकाकर आर्शीवाद लिया.
भक्तो ने राधे राधे बाबा की आरती भी उतारी. कई भक्तो को महामण्डलेश्वर राधे राधे बाबा ने गुरू दीक्षा का मंत्र भी दिया. महामण्डलेश्वर राधे राधे बाबा ने भक्तो को आर्षीवचन देते हुए कहा कि गुरू के आदर्शो व पदचिन्हो पर चलने वाला ही सफलता के कदम छूता है,जीवन मे सदैव सच्चाई का मार्ग अपनाऐ बुराई के मार्ग को त्यागें.
महोत्सव मे विधायक रमेश मेन्दोला, सुदर्शन गुप्ता, हेमंत नीमा, सुभाष नीमा, गोपाल सिंगी, अर्पित मोहता, कैलाश पांचाल, सुरेन्द्र पांचाल, पार्षद राजेश शुक्ला,दीपक जैन टीनू, भाजयुमो अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार सहित अन्य भक्तो ने भाग लिया.