- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतरा
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इंदौर. शहर में एमवाय के बाद अब एक निजी अस्पताल से सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. अन्नपूर्णा इलाके में स्थित निजी अस्पताल में रविवार देर रात मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि अस्पताल ने शव को रखने में लापरवाही दिखाई. बॉडी को कुछ जगहों से चूहों ने कुतर दिया. मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच एडीएम अजय देव शर्मा करेंगे.
जानकारी के अनुसार इतवारिया बाजार के रहने वाले नवीन चंद जैन (87 साल) को सांस लेने में तकलीफ होने पर 17 सितंबर को यूनीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. परिजन के अनुसार, बुजुर्ग का कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था.
रविवार रात करीब 3 बजे उनकी मौत की सूचना दी गई। कहा गया कि निगम की गाड़ी उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएगी. जब हम दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचे तो हमने देखा कि शव को जगह-जगह चूहों ने कुतर रखा है।
इतना ही नहीं जब अस्पताल पहुंचे तो एक लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया गया। बिल जमा करने के बाद शव दिया गया. चेहरे और पैर में गंभीर घाव थे। आंख पर गंभीर घाव हो गया था. हमने प्रबंधन से बात की तो उनका कहना था कि हमसे गलती हो गई.
आक्रोशित परिजन ने शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्ट मनीष सिंह ने मजिस्ट्रिय जांच के आदेश दिए हैं. जांच एडीएम अजयदेव शर्मा करेंगे. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की शव के साथ आखिर हुआ क्या है.
पहले भी दो मामले आ चुके सामने
गौरतलब है एमवायएच में इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं. 9 सितंबर को एमवायएच में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी, लेकिन परिजन को उनकी मौत का पता 10 दिन बाद चला. परिजन को लगता रहा कि मरीज का इलाज चल रहा है. 15 सितंबर को भी एमवायएच में स्ट्रैचर पर पड़ा शव कंकाल बन गया था. शव से बदबू आने लगी थी.